डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के मॉडल टाउन में भयानक सड़क हादसा हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन के पास दो कारों और एसयूवी की भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र दोनों सड़क किनारे खड़े थे और पार्टी से घर लौटने की तैयारी कर रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार घटना में करीब चार लोगों को चोट भी आई है। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। आस पास लोगों के मुताबिक दोनों कारें काफी तेज रफ्तार में चल रही थीं। कार अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया।








