डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: छठ पूजा महापर्व को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आज देशभर में 250 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, जिससे यात्रियों की बढ़ती मांग पूरी हो सके। इनमें से कई ट्रेनें प्रमुख राज्यों जैसे पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए निर्धारित की गई हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
फिरोजपुर मण्डल के सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने सभी को देशवासियों दीपावली एवं छठ पूजा महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को दीपावली एवं छठ पूजा महापर्व पर अलग अलग राज्य में जाकर महापर्व मनाना होता है जिसको लेकर यात्री कई महीनों पहले ही टिकट निकलते है मगर टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है।
देशभर में 250 स्पेशल ट्रेनों का संचालन
इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने आज देशभर में 250 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, जिससे यात्रियों की बढ़ती मांग पूरी हो सके। सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने शर्ट स्पेशल गाड़ी 1.11.2024 तारीख को रात 22:15 पर लुधियाना से चलने का समय निश्चित किया है।
यह गाड़ी लुधियाना से 22:15 पर चलेगी और इसके बाद डंडारी कला स्टेशन पर 22:35 पर चलेगी। इसके बाद यह गाड़ी अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, गोरखपुर, गोंडा, मुजफ्फरपुर होते हुए सहरसा की ओर जाएगी। यह गाड़ी पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी। इस गाड़ी में किराया भी जनरल क्लास का लगेगा यात्री इसमें यात्रा कर सकते हैं।