डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और जालंधर (Jalandhar) के पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) की मेहनत रंग लाई है। पंजाब में सभ्याचारक और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और उसे प्रफुल्लित करने को लेकर पूर्व सांसद सुशील रिंकू की मांग पर केंद्र सरकार ने फिरोजपुर (Ferozepur) में स्थित शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की समाधि स्थल हुसैनीवाला (Hussainiwala) को विकसित करने के लिए 25 करोड़ रुपए जारी किया है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) से दिल्ली में मुलाकात कर हुसैनीवाला एरिया को विकसित करने लिए लिए मांग पत्र सौंपा था। गजेंद्र सिंह शेखावत ने आश्वासन दिया था कि हुसैनीवाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का म्युजियम बनाया जाएगा।
प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ रुपए जारी
उन्होंने कहा था कि हुसैनीवाला में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का म्युजियम बने, जिससे देश और दुनिया को पता लग सके कि ये वही स्थान है, जहां पंजाब के महान सपूत सरदार भगत सिंह महज 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए शहादत दी थी। सुशील रिंकू के प्रयासों के चलते पर्यटन विभाग ने स्वदेश दर्शन नाम की स्कीम के तहत इस प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ रुपए जारी कर दिए है।
गजेंद्र सिंह शेखावत का धन्यवाद
सुशील रिंकू के प्रयासों के बाद केंद्र सरकार ने हुसैनीवाला के लिए 25 करोड़ रुपए जारी कर दिया है। फंड जारी होने पर सुशील रिंकू ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का धन्यवाद किया है। रिंकू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के कोने-कोने में स्थित स्थानीय संस्कृति औऱ विरासत को सहेजने का काम कर रही है।
रिंकू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विभिन प्रदेशों में स्थित वहां की स्थानीय सभ्याचरक और विरासत को विकसित करने के लिए प्रमुखता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हुसैनीवाला में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की समाधि स्थल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।