डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर जिले में 12 नवंबर को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद
डीसी हिमांशु अग्रवाल की तरह से 12 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर आयोजित किए जाने वाले नगर कीर्तन के मद्देनजर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों, कॉलेजों में जालंधर नगर निगम में 12 नवंबर को दोपहर में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है।
महीने में कुल 13 छुट्टियां
इसके अलावा नवंबर महीने में खूब छुट्टियां मिलेंगी। इस महीने में कुल 13 छुट्टियां होंगी, जिसमें 4 रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। इस बीच, पंजाब में 15, 16 और 17 नवंबर को छुट्टियां रहेंगी। छुट्टियों की सूची के मुताबिक 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व है, जिस दिन छुट्टी रहेगी।






