Garry Sandhu: ऑस्ट्रेलिया में लाइव शो के दौरान गैरी संधू पर हमला, अटैक करता नजर आया युवक

Daily Samvad
3 Min Read
During the attack on Garry Sandhu, the security somehow caught the said person.
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Garry Sandhu: पंजाब से संबंध रखने वाले पंजाबी गायक और गीतकार गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक शो के दौरान विवाद के बाद हमला किया गया। संधू के शो में आए एक फैन ने उन्हें मारने की कोशिश की। आरोपी ने स्टेज पर चढ़कर संधू का गला पकड़ लिया था।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

हालांकि, मौके पर मौजूद संधू के सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस (Police) ने किसी तरह उक्त युवक को पकड़ स्टेज से नीचे उतारा। बाद में पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई। बता दें कि गैरी संधू इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं।

Garry Sandhu Attacked on Stage During Live Show in Australia
Garry Sandhu Attacked on Stage During Live Show in Australia

अटैक करता युवक नजर आ रहा

बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया में गैरी संधू लाइव शो कर रहे थे। यहां बड़ी संख्या में लोग जमा थे। गैरी संधू ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में शो कर रहे थे, जहां उनकी आवाज से लोगों में उत्साह था। पर एक व्यक्ति ने हमला किया। हालांकि उक्त हमले से पहले गैरी संधू ने इशारा से गाली निकाली थी।

जिसके बाद ये हमला किया गया। कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स द्वारा साझा की गई वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा संधू का गला पकड़े हुआ नजर आ रहा है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस कार्यक्रम में मौजूद थी और उसने संदिग्ध को तुरंत पकड़ लिया। न तो कलाकार और न ही उनकी टीम ने घटना के बारे में कोई बयान जारी किया है।

हालांकि एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है, जिसमें गैरी संधू स्टेज से गाली का इशारा भी करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद संधू की उक्त व्यक्ति के साथ बहस भी हुई। बहस के बाद मामला इतना बढ़ गया कि उक्त व्यक्ति ने स्टेज पर चढ़ कर हमला कर दिया और गैरी संधू का गला पकड़ लिया।

Attack on Garry Sandhu During Australia New South Wales Show
Attack on Garry Sandhu During Australia New South Wales Show

जालंधर के रूड़का कलां गांव के रहने वाले संधू

बता दें कि पंजाबी गायक गैरी संधू कई सुपर हिट गाने कर चुके हैं। वह मूल रूप से जालंधर के गांव रूड़का कलां के रहने वाले हैं। हालांकि वह फिलहाल यूके में ही रहते हैं और काम करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर संधू के करीब 53 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। गैरी संधू के कई गानों को तो 15 करोड़ से ज्यादा फैंस पसंद कर चुके हैं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *