Punjab News: CIA स्टाफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, पिस्तौल सहित मोटरसाइकिल जब्त

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब के तरनतारन में सीआईए स्टाफ (CIA Staff) तरनतारन पुलिस (Tarn Taran Police) ने 2 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान आरोपियों से 2 देसी पिस्तौल 32 बोर, 2 मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा गए इन पंजाबियों को डिपोर्ट करने की तैयारी में कनाडा सरकार

पुलिस ने इस संबंध में थाना सदर तरनतारन में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों का माननीय अदालत से रिमांड हासिल कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

Firing

सख्त कार्रवाई करने के आदेश

जिले के एसएसपी अभिमन्यु राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अराजक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सभी पुलिसकर्मियों को सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।

इसी क्रम में सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह के नेतृत्व में ASI गुरदेव सिंह पुलिस पार्टी के साथ गांव पिद्दी अलादीनपुर तरनतारन जा रहे थे तो गांव पिद्दी के पास दो युवक बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर खड़े दिखे, जोकि पुलिस पार्टी को देखकर डरकर भागने लगे।

मामला दर्ज

इसी बीच पुलिस पार्टी ने तुरंत इन दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि जब इन दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 32 बोर की 2 देसी पिस्तौल, 2 मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ।

आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र सुच्चा सिंह निवासी गांव संघा और हुसनप्रीत सिंह उर्फ मिर्जा पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव पिद्दी के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: अनुसूचित जातियों के लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए SC आयोग के चेयरमैन कर... Punjab News: सड़क विकास पहल की शुरुआत, पहले चरण में 1,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को किया जाएगा मजबू... St Soldier News: सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह किया गया आयोजित Punjab News: पंजाब में नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, घर पर चलाया बुलडोजर Punjab News: अमन अरोड़ा ने सभी सरपंचों, नंबरदारों और नगर काउंसलरों को दिए सख्त आदेश Punjab News: पंजाब के इन सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां हुई रद्द, जारी हुए आदेश RBI: RBI जारी करेगा 10 और 500 रुपए के नए नोट, जानिए क्या होंगे बड़े बदलाव Toll Plaza Free: पंजाब का ये टोल प्लाजा हुआ फ्री, लोगों को हुआ बड़ा फायदा Board Exam: बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर भी बर्बाद नहीं होगा पूरा साल, लागू हुई ये योजना Canada News: कनाडा जाने वालों के लिए बड़ी खबर, इन आंकड़ों ने बढ़ाई लोगों की चिंता; पंजाबियों पर पड़ेगा ...