Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट…

Mansi Jaiswal
5 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राज्य के लोगों को सस्ते भाव पर रेत-बजरी उपलब्ध करवाने के मद्देनजर पंजाब के खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल (Barinder Kumar Goyal) ने आज कमर्शियल माइनिंग साइट्स (CMS) के ठेकेदारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें उन्होंने ठेकेदारों को लोगों के लिए वाजिब दरों पर रेत और बजरी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा का PR लेना हुआ आसान, ये डॉक्यूमेंट दिलाएगा मदद

ठेकेदारों के साथ बैठक के दौरान श्री गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली सरकार ने, लोगों की लूट-खसूट करने वाले रेत माफिया का खात्मा कर दिया है ताकि लोगों को सस्ती दरों पर रेत उपलब्ध करवाई जा सके।

Mining Minister Barinder Kumar Goyal tightened the noose on illegal mining

उन्होंने कहा कि अब जनता और व्यावसायिक खनन साइटों पर रेत 5.50 रुपये में उपलब्ध है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 73 सार्वजनिक खनन साइटें और 40 व्यावसायिक खनन साइटों के क्लस्टर निर्धारित दरों पर रेत की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्यशील हैं।

34.50 लाख मीट्रिक टन रेत और बजरी निकाली जा चुकी

उन्होंने बताया कि अब तक 73 सार्वजनिक खनन साइटों से कुल 47.19 लाख मीट्रिक टन में से कुल 18.38 लाख मीट्रिक टन रेत निकाली गई है जबकि 40 व्यावसायिक खनन साइटों के क्लस्टरों जहाँ 138.68 लाख मीट्रिक टन की योजनाबद्ध निकास की क्षमता है, में से 34.50 लाख मीट्रिक टन रेत और बजरी निकाली जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि 132.99 लाख मीट्रिक टन से अधिक रेत और बजरी सार्वजनिक और व्यावसायिक दोनों साइटों पर अभी भी उपलब्ध है।

राज्य में रेत माफिया को पैदा करने और इसकी सरपरस्ती करने के लिए पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए श्री बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि हर कोई जानता है कि पिछले हुकमरान रेत माफिया के साथ घी-खिचड़ी थे और उन्होंने अपने लंबे कुशासन के दौरान राज्य की बड़ी बे-ददी॔ से लूट की।

Mining Minister Barinder Kumar Goyal tightened the noose on illegal mining

रेत माफ़िया के खिलाफ शिकंजा कंस दिया

मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के नेताओं की सरपरस्ती में उभरे रेत माफ़िया के खिलाफ शिकंजा कंस दिया गया है। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने, पिछले समय में लोगों का जोंकों की तरह खून चूसने वाले रेत माफिया के खात्मे के लिए अनगिनत कदम उठाए हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में कुल 150 सार्वजनिक खनन साइटें और 100 व्यावसायिक खनन साइटें खोलने का लक्ष्य रखा है। श्री गोयल ने कहा कि सार्वजनिक खनन साइटें लोगों को अपने तौर पर रेत की खुदाई करने और बेचने की छूट देती हैं जिससे उपलब्धता बढ़ती है और बाद में मार्केट रेटों में कमी आती है।

FIR दर्ज

अवैध खनन के खिलाफ उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से ब्योरा साझा करते हुए खनन और भू-विज्ञान मंत्री ने कहा कि “हम गैर-कानूनी खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं और राज्य में खनन अधिनियम और नियमों के तहत अप्रैल 2022 से अक्टूबर 2024 तक 1360 FIR दर्ज की गई हैं।’’

खनन मंत्री ने ठेकेदारों की समस्याओं को भी सुना और उनके जल्द निपटारे का भरोसा दिया। गैर-कानूनी खनन को पूरी तरह रोकने के लिए सहयोग की अपील करते हुए कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट किया, ’’लोगों को किसी भी सूरत में परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों से खनिज पदार्थों की ढुलाई करने वाले ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और परिवहन विभाग को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ठेकेदार अपना काम जारी रख सकें क्योंकि वे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं।

इस मौके पर अन्य के अलावा खनन और भू-विज्ञान विभाग के सचिव श्री गुरकीरत किरपाल सिंह, खनन विभाग के निदेशक श्री अभिजीत कप्लीश और चीफ इंजीनियर डॉ. हरिंदरपाल सिंह बेदी भी मौजूद थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: अमन अरोड़ा ने सभी सरपंचों, नंबरदारों और नगर काउंसलरों को दिए सख्त आदेश Punjab News: पंजाब के इन सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां हुई रद्द, जारी हुए आदेश RBI: RBI जारी करेगा 10 और 500 रुपए के नए नोट, जानिए क्या होंगे बड़े बदलाव Toll Plaza Free: पंजाब का ये टोल प्लाजा हुआ फ्री, लोगों को हुआ बड़ा फायदा Board Exam: बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर भी बर्बाद नहीं होगा पूरा साल, लागू हुई ये योजना Canada News: कनाडा जाने वालों के लिए बड़ी खबर, इन आंकड़ों ने बढ़ाई लोगों की चिंता; पंजाबियों पर पड़ेगा ... Holiday News: पंजाब में इस दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज Punjab News: खेत में घुस गई गायें, गुस्साए किसान ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां; एक की मौत Crime News: पंजाब में धार्मिक स्थान पर इतने साल के मासूम से कुकर्म, स्थानीय लोगों में भारी रोष Punjab News: सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, लोगों ने ली राहत की सांस