Punjab News: सांसद मीत हेयर ने लोकसभा में रेल लिंक बनाने का उठाया मुद्दा, की ये मांग

Daily Samvad
3 Min Read
MP from Sangrur Gurmeet Singh Meet Hayer
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Punjab News: संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (Gurmeet Singh Meet Hayer) ने लोकसभा में समूचे मालवा क्षेत्र को राज्य की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) से जोड़ने के लिए राजपुरा-चंडीगढ़ रेल लिंक (Rail Link) बनाने का मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

मीत हेयर नेआज सदन में रेल संबंधी आए एक विधेयक पर बहस में हिस्सा लेते हुए कहा कि रेल आम जनता के लिए सबसे सस्ता और सरल परिवहन का साधन है। जिस से आम आदमी को फायदा होता है।

रेल मार्ग द्वारा नहीं जुड़े

आज़ादी के 77 साल बाद भी मालवा क्षेत्र के लोग राजधानी चंडीगढ़ से रेल मार्ग द्वारा नहीं जुड़े हैं जिस के लिए केवल राजपुरा और चंडीगढ़ को जोड़ने के लिए रेल लिंक की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जमीन अधिग्रहित का हवाला देती है। उन्होंने कहा कि यदि सड़क बनाने के लिए भूमि एक्वायर हो सकती है तो सरकारी रेल सेवा के लिए क्यों नहीं।

सांसद मीत हेयर ने एक अन्य अहम मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोविड के समय सीनियर सिटीज़न और खिलाड़ियों को दी जा रही रियायत बंद किए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए मीत हेयर ने इसे दोबारा शुरू करने की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों को भी इस रियायत के दायरे में लाया जाए।

हाई-स्पीड रेल चलाने की आवश्यकता

उन्होंने बरनाला-संगरूर क्षेत्र में हाई-स्पीड रेल चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। मीत हेयर ने रेल नेटवर्क के धीमे विस्तार पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि आज़ादी के बाद केवल 15,000 किलोमीटर नई रेल लाइनें जोड़ी गईं।

मीत हेयर ने निजीकरण की ओर बढ़ते सरकारी रुझान पर चिंता जताई और कहा कि जैसे अन्य सरकारी संस्थानों का निजीकरण किया गया, वैसे ही रेल सेवाओं को भी सुरक्षित रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तहत सस्ती हवाई सेवाओं के जो वादे किए गए थे, वे पूरे नहीं हुए। इसलिए, सरकारी रेल सेवाओं को मजबूत करना देशवासियों के लिए स्थायी और जनहितकारी उपाय होगा।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *