डेली संवाद, जालंधर/कटरा। Vaishno Devi: जम्मू (Jammu) के कटरा में माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) जाने वाले माता के भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर है। रोपवे प्रोजैक्ट (Ropeway Project) को लेकर दुकानदारों ने 72 घंटे की हड़ताल का ऐलान कर दिया है, जिससे ये रूट पूरी तरह से बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के मुताबिक प्रस्तावित कटड़ा-सांझी छत रोपवे प्रोजैक्ट के मामले को लेकर जिला प्रशासन के साथ श्री वैष्णो देवी संघर्ष समिति की हुई बैठक बेनतीजा रही, जिसके बाद संघर्ष समिति ने बुधवार से 72 घंटे के लिए हड़ताल करने का ऐलान कर दिया।
निजी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे
हड़ताल की ऐलान से कटड़ा सहित वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर सभी निजी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं दूसरी ओर यात्रा मार्ग सहित आधार शिविर कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सौजन्य से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जारी सुविधाएं निरंतर जारी रहेंगी।
श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग के अनुसार श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड मां भगवती के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को हर उचित सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।