GST Bogus Billing Scam: जालंधर और लुधियाना से हर दिन लाखों रुपए की GST चोरी, पासर छिंदा और सरपंच दे रहे हैं वित्तमंत्री चीमा को खुली चुनौती

Mansi Jaiswal
3 Min Read
GST Scam in Punjab

डेली संवाद, जालंधर/लुधियाना। GST Bogus Billing Scam: पंजाब सरकार (Punjab Government) के लाख दावे के विपरीत जालंधर (Jalandhar), लुधियाना (Ludhiana) और मंडी गोबिंदगढ़ (Mandi Gobindgarh) में रोज लाखों रुपए की जीएसटी (GST) चोरी हो रही है। इस खेल में पासर एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। जालंधर के होशियारपुर रोड और लुधियाना में गिल रोड पर पर रोज कई ट्रक स्क्रैप बिना बिल के मंडी गोबिंदगढ़ और हिमाचल भेजे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

सूत्र बता रहे हैं कि जालंधर और लुधियाना से बिना बिल के सैकड़ों ट्रक स्क्रैप मंडी गोबिंदगढ़ और हिमाचल भेज कर पंजाब सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। जालंधर और लुधियाना में पासरों की सैंटिंग अफसरों के साथ है, जिससे अफसर हर दिन लाखों रुपए ऊपरी कमाई कर रहे हैं।

होशियारपुर रोड और बस्तियात इलाके में टैक्स चोरी

सूत्रों के मुताबिक जालंधर में होशियारपुर रोड और बस्तियात इलाके में करोड़ों रुपए के स्क्रैप का माल बिना बिल या बोगस बिलिंग के जरिए फैक्ट्रियों में भेजा जा रहा है। इससे रोज लाखों रुपए की टैक्स चोरी हो रही है। सीधे तौर पर भगवंत मान सरकार को ये टैक्स चोर पासरों से मिलकर लाखों रुपए की चपत रोज लगा रहे हैं।

जीएसटी विभाग के मुखिया कृष्ण कुमार ने कुछ दिन सख्ती बरती, उसके बाद विभाग के अधिकारी पासरों के साथ सैटिंग कर ली। सूत्र बता रहे हैं कि कृष्ण कुमार की सख्ती के बाद छोटे कारोबारियों पर तो सख्ती हो गई है, लेकिन स्क्रैप के बड़े कारोबारी अफसरों को मोटी रिश्वत खिलाकर टैक्स चोरी की हद पार कर दी है।

BRIBE
BRIBE

पासर छिंदा और सरपंच ने दागी अफसरों से मिलाया हाथ

जालंधर में पासर छिंदा और सरपंच ने कुछ दागी अफसरों के मिलकर होशियारपुर रोड और बस्तियात इलाके के स्क्रैप कारोबारी से सीधे डील की है। इस डील में सरकार को रोज जहां लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है, वहीं अफसरों और पासरों की जेब में हर महीने करोड़ों रुपए जा रहे हैं।

Harpal-Singh-Cheema
Harpal-Singh-Cheema

नई टीम बनाई, जल्द होगी कार्रवाई

इस संबंध में जीएसटी विभाग के हेड कृष्ण कुमार का कहना है कि जीएसटी चोरी रोकने के लिए उन्होंने विभाग की अन्य टीम को सक्रिय किया है। उन्होंने कहा है कि जीएसटी चोरी करवाने वाले पासर और बड़े कारोबारियों पर उनकी टीम निगाह रखे है, जल्द ही इन्हें सबूतों के साथ पकड़ा जाएगा।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *