डेली संवाद, अमेरिका। USA News: A Truck Ran Over A Crowd In New Orleans America – नए साल पर अमेरिका (USA) में बड़ा हमला हुआ है। अमेरिका (America) के लुइसियाना (Louisiana) राज्य के न्यू ऑर्लियंस (New Orleans) शहर में एक जनवरी को एक शख्स ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के मुताबिक घटना भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे की है। इस वक्त न्यू ऑर्लियंस (New Orleans) में रात के 3 बजकर 15 मिनट हो रहे थे। शहर की सबसे व्यस्तम बॉर्बन स्ट्रीट (Bourbon Street) पर हजारों लोग जश्न मना रहे थे। अचानक एक गाड़ी भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ गई।

मुठभेड़ में दो पुलिस वाले भी घायल
इसके बाद हमलावर पिकअप ट्रक से बाहर आया और लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें हमलावर की मौत हो गई। मुठभेड़ में दो पुलिस वाले भी घायल हो गए।
पिकअप से ISIS का झंडा
जानकारी के मुताबिक हमलावर की पहचान शमसुद्दीन जब्बार (42) के तौर पर हुई है। जांच एजेंसियों ने बताया कि जब्बार टेक्सास स्टेट का रहने वाला था और कई सालों तक अमेरिकी सेना में रहा है।
ABC न्यूज ने पुलिस प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि ऐसा लगता है कि हमला जानबूझकर किया गया था। इस घटना के बाद नए साल के जश्न का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को शहर के 5 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आतंकी घटना से FBI का इनकार
हमले को लेकर बॉर्बन स्ट्रीट के मेयर ने इसे ‘आतंकवादी घटना’ करार दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद FBI एजेंट ने कहा कि यह घटना ‘आतंकवादी घटना’ नहीं है। हालांकि FBI ने कहा कि वह इस घटना की जांच वैसे ही कर रही है जैसे वे किसी आतंकी घटना के दौरान करते हैं। FBI को शक है कि जब्बार ने कई लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।






