Punjab News: पंजाब में NEET छात्रा ने किया ये काम, कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में नीट (NEET) की एक छात्रा ने पुल से छलांग लगा दी। छात्रा को काफी चोटें आई हैं। उसके दोनों पैर टूट गए हैं। शरीर पर काफी चोटें हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने पुल से छलांग लगाई है, लेकिन परिजन इस बारे में खुलकर बोलने की हालत में नहीं हैं।जानकारी के मुताबिक शेरपुर चौक के पास एक छात्रा अंशु संदिग्ध परिस्थितियों में पुल से नीचे गिर गई।

Anshu in injured condition in the hospital.
Anshu in injured condition in the hospital.

अस्पताल में भर्ती कराया

उसके गिरते ही पुल के नीचे खड़े लोग घबरा गए और एंबुलेंस की मदद से उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। छात्रा का जबड़ा भी टूटा हुआ है।

अस्पताल पहुंचे परिजनों ने छात्रा की हालत देखकर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। छात्रा के दोनों पैर भी फ्रैक्चर थे और शरीर पर काफी चोटें थीं। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने पुल से छलांग लगाई है। लेकिन इस बारे में उसके परिजनों को भी पूरी जानकारी नहीं है। क्योंकि छात्रा भी अभी कुछ बताने की हालत में नहीं है।

Hospital
Hospital

नीट की तैयारी कर रही छात्रा

छात्रा नीट की तैयारी कर रही है। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 18 साल की है। वह 11वीं कक्षा में पढ़ती है। वह आरती चौक के पास एक कोचिंग सेंटर में नीट की तैयारी कर रही है। वह खुद एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हैं। उनकी सात बेटियां और दो बेटे हैं। वह अपने भाई-बहनों में सबसे छोटी है। वह रोजाना की तरह घर से कोचिंग के लिए ऑटो से निकलती थी और रात करीब 8 बजे घर लौटती थी।

देर रात उसे सिविल अस्पताल से फोन आया कि उसकी बेटी पुल से गिरकर घायल हो गई है। वहां खड़े लोगों ने बताया कि वह दोपहर को अचानक शेरपुर पुल के ऊपर से नीचे गिर गई। छात्रा का मोबाइल भी मौके से नहीं मिला है। सिविल अस्पताल इमरजेंसी ने पुलिस को सूचना भेज दी है। मामले की जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा कि छात्रा ने पुल से छलांग क्यों लगाई।














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *