डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में नगर निगम चुनाव हुए आज 2 हफ्ते पूरे हो जाएंगे, लेकिन लुधियाना (Ludhiana) में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बावजूद सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) दूसरी पार्टियों को हराकर अपना मेयर बनाने जा रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
वैसे तो सभी विधायक अपने क्षेत्र से जीतकर आए पार्षद को मेयर बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मेयर का नाम मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) और पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा की सहमति से ही फाइनल होगा।

दिल्ली में तय हो गया मेयर का नाम
हालांकि इस श्रृंखला के तहत दिल्ली हाईकमान की भी विशेष भूमिका होगी, लेकिन नाम मुख्यमंत्री ही फाइनल करेंगे। सूत्रों की मानें तो पार्टी ने मेयर के लिए 3 नाम फाइनल कर लिए हैं, जिनमें से एक नाम पर अभी मुख्यमंत्री और दिल्ली हाईकमान की मुहर लगनी बाकी है।
आपको बता दें कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम भी लगभग तय हो गये हैं। बात करने पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी ने हर पहलू पर विचार करने के बाद ही मेयर पद के लिए 3 नाम फाइनल करके भेजे हैं, लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला अलग से लिया जाएगा।

पार्षद गुटबाजी का शिकार
दूसरी ओर, पार्टी के कई विधायक जो अपने क्षेत्र से मेयर बनना चाहते हैं वे भी पंजाब और दिल्ली में संगठन के साथ लगातार संपर्क में हैं, लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि लिफाफे से किस चेहरे का नाम सामने आता है। पार्टी के सभी पार्षदों की भी इस ओर नजर है।






