डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) में प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्र का जूड़ा खींचा। घटना बड्डों गांव के प्राइवेट स्कूल की है। गलत लिखने पर प्रिंसिपल ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की। पूरी घटना का वीडियो (Video) सामने आया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
वीडियो में दिख रहा है कि छात्र दर्द और डर के कारण रो रहा है, लेकिन प्रिंसिपल मारपीट बंद करने की बजाय और हिंसक होती जा रही है। सिख संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे सिख धर्म के प्रतीकों का अपमान बताते हुए न्याय की मांग की है। विवाद बढ़ने पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
गलत लिखने पर पिटाई की
वीडियो के मुताबिक बच्चे ने कॉपी में गलत लिखा था। इसके बाद प्रिंसिपल ने उसे 3 थप्पड़ मारे। बच्चा दोबारा सही लिखने की कोशिश करता है, लेकिन इस बार भी वो गलत लिख देता है। प्रिंसिपल बच्चे के बालों का जूड़ा पकड़ती है और जोर से खींचती है।
इस पर बच्चे का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। प्रिंसिपल उसे कहती है कि तुम पढ़ना नहीं चाहते। इसके बाद उसे 2 थप्पड़ और मारती है। प्रिंसिपल फिर उसे बताते हुए कहती है, नहीं ऐसे नहीं, रहने दो। प्रिंसिपल पेंसिल फेंक देती है और कहती है- तुम मुझे पेंसिल क्यों दे रहे हो।
सोशल मीडिया पर आक्रोश
इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में काफी आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कृत्य की निंदा की है और स्कूल प्रशासन तथा प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
स्कूल में बच्चे के साथ टीचर के मारपीट करने के आरोप में बीएनएस की धारा 115(2) के तहत मामला दर्ज हो सकता है। बीएनएस की धारा 115(2) के तहत दोष सिद्ध होने पर आरोपी को एक साल के कारावास और जुर्माने की सजा भी हो सकती है।