Punjab News: पंजाब में युवक पर जानलेवा हमला, घटना CCTV में कैद

Daily Samvad
2 Min Read
Young men attack a man in the middle of the road with sharp weapons and sticks
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना से युवक पर जानलेवा हमला की खबर सामने आ रही है। दरअसल, लुधियाना (Ludhiana) में 8 से 10 लोगों बीच सड़क एक व्यक्ति पर धारदार हथियारों और डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

हमलावरों ने उसे पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानलेवा हमले की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई। खून से लथपथ व्यक्ति को प्राइवेट अस्पताल दाखिल करवाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Miscreants beating Anil in the middle of the road.
Miscreants beating Anil in the middle of the road.

मारना शुरू कर दिया

इलाका निवासी दीप ने बताया कि अब्दुल्लापुर बस्ती गली नंबर 2 के नजदीक अनिल नाम का व्यक्ति अंडे और चिकन कार्नर का काम करता है। उसकी दुकान के बाहर एक स्कूटी सवार और बाइक सवार की आपस में टक्कर हो गई थी। दोनों आपस में झगड़ा करने लगे।

इस बीच बाइक सवार युवक की पगड़ी उतर गई। अनिल ने लड़ाई छुड़वाई और युवक को पगड़ी पहना कर उसे उसके घर भेज दिया। लेकिन दूसरे युवक इलाके में ही छिपा रहा। उसने मौके देख अपने करीब 8 से 10 साथियों को घटना स्थल पर बुलाया। बदमाशों ने आते ही गली में ललकारें मारने शुरू कर दिए।

पीड़ित के दांत, बाजू और उंगली टूटी

बीच सड़क हमलावरों ने अनिल की धारदार हथियारों से मारपीट की। अनिल के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग आ गए, जिन्होंने अनिल को बचाया। हमले में अनिल के दांत, बाजू और उंगली टूट गई।

उसकी हालत बिगड़ती देख तुरंत उसे प्राइवेट अस्पताल दाखिल करवाया। जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। हमलावर मौके पर दहशत फैला फरार हो गए। घटना संबंधी थाना माडल टाउन की पुलिस को सूचित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *