डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में सरकारी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) से मीटिंग के लिए मुलाजिमों को समय मिला है, इसके बाद मुलाजिमों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
आज यूनियन के साथ मीटिंग में सरकार ने 15 जनवरी को सीएम भगवंत मान के साथ मुलाकात का आश्वासन दिया है। कल यानी सोमवार से करीब 3 हजार से ज्यादा सरकारी पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways), PRTC और पनबस (Punbus) की बसें बंद थीं। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
हड़ताल खत्म किए जाने का ऐलान
उक्त बंद से सरकार को करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ था। आज उनकी हड़ताल का दूसरा दिन था। दोपहर के वक्त हुई मीटिंग के बाद सरकार से बातचीत का आश्वासन मिला है। जिसके बाद हड़ताल खत्म किए जाने का ऐलान कर दिया गया है।