Encounter In Punjab: पंजाब में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच क्रॉस फायरिंग, पुलिस ने इस गैंग के गुर्गे को दबोचा

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Encounter

डेली संवाद, फरीदकोट। Encounter In Punjab: पंजाब में एक बार फिर मुठभेड़ (Encounter) की खबर सामने आई है। पंजाब के फरीदकोट (Faridkot) में आधी रात को पुलिस (Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार किए गए। क्रॉस फायरिंग में दोनों बदमाश घायल भी हुए हैं। उनके पास से 2 पिस्टल, 6 कारतूस और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

आरोपियों की पहचान फरीदकोट के गांव बहबल कलां के निवासी हरमनदीप सिंह उर्फ रूसा और गांव रोमाणा अलबेल सिंह के रहने वाले सुखजीत सिंह उर्फ सुख रोमाणा के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, ये बंबीहा गैंग के कुख्यात गैंगस्टर सिम्मा बहबल के गुर्गे हैं। ये दोनों इलाके के लोगों को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलते थे।

Both the criminals injured in the police encounter are lying on the road.
Both the criminals injured in the police encounter are lying on the road.

सरकारी गाड़ी पर किए 3 फायर

SSP डॉक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया है कि CIA स्टाफ जैतो को गुप्त सूचना मिली थी कि वांटेड गैंगस्टर सिम्मा बहबल से जुड़े कुछ बदमाश इलाके में अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। इन आरोपियों की फरीदकोट के कोटकपूरा इलाके में मूवमेंट देखी गई थी।

इस सूचना के आधार पर CIA स्टाफ जैतो और पुलिस ने बीड़ सिखां वाला के पास नाकाबंदी की। मंगलवार की रात को नाके पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी आई। उसे पुलिसकर्मियों ने हाथ देकर चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी रुकी नहीं। उल्टा गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

SSP का कहना है कि इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपियों को गोलियां लगीं। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। दोनों के पांव में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Police investigating the spot after the encounter. SSP Pragya Jain also reached the spot at night.
Police investigating the spot after the encounter. SSP Pragya Jain also reached the spot at night.

SSP बोलीं- गैंगस्टर सिम्मा बहबल पुलिस का वांटेड

SSP डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया है कि गैंगस्टर सिम्मा बहबल भी पुलिस का वांटेड है, जिसके खिलाफ कुल 26 केस दर्ज हैं। ये दोनों आरोपी भी पिछले साल सितंबर माह के दौरान थाना बाजाखाना में दर्ज संगठित अपराध के केस में वांटेड थे। इनमें से एक आरोपी सुखजीत सुख पर हिमाचल प्रदेश में भी एक केस दर्ज है।

बता दें कि गैंगस्टर सिम्मा बहबल के पिता गुरमुख सिंह बीते साल पंचायत चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें जिताने के लिए गैंगस्टर ने अपने गुर्गों को हथियार लेकर गांव में भेजा और सभी लोगों को गुरमुख सिंह को ही वोट देने की चेतावनी दी। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो आरोपी फरार हो गए।

गैंगस्टर की दहशत के कारण इस गांव में किसी ने नामांकन भी नहीं भरा था। इसके बाद पुलिस ने उन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। वे यही आरोपी थे, जिन्हें अब पुलिस ने एनकाउंटर कर पकड़ा है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री ने युवाओं को भगवान श्री परशुराम जी द्वारा दिखाए गए न्याय, समानता और स... Jalandhar News: भगवान श्री परशुराम जी ने अन्याय, अत्याचार और बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी: मोहिंदर भ... Jalandhar News: विद्यार्थियों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षित कोटा ना रखने वाले स्कूलों के लाइसेंस रद्द कि... Punjab News: पंजाब पुलिस में व्यापक तबादले, 116 पुलिस अधिकारी बदले गए, पढ़ें ट्रांसफर List Punjab News: पंजाब में 30 अप्रैल को बंद की कॉल! पढ़ें क्या है सच्चाई Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया UPSC क्लियर करने वालों का सम्मान, बोले- आपका चयन हर... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नं 64 आदर्श नगर में बनने वाली नई सड़क का किया उद्घाटन Punjab News: पंजाब के CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, हरियाणा को एक भी बूंद ज्यादा पानी नहीं देंगे Punjab News: पंजाब में गैंगवार, पूर्व पार्षद के बेटे ने गैंगस्टर को मारी गोली, मौत Fire In Restaurant: रेस्टोरेंट में लगी भयानक आग, जिंदा जल गए 22 लोग; कई घायल