Weather Today: पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से ठिठुरा उत्तर भारत, पंजाब समेत कई राज्यों में छाएगा घना कोहरा

Daily Samvad
3 Min Read
Fog in Punjab

डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Today: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में जमकर बर्फबारी (Snowfall) हो रही है। वहीं मैदानी इलाकों में शनिवार रात से बारिश (Rain) हो रही है। पंजाब (Punjab) समेत दिल्ली (Delhi) एनसीआर और पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

दिल्ली (Delhi), नोएडा (Noida), गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में शनिवार को सुबह से लेकर रात तक कई स्थानों पर बारिश हुई। इसके चलते सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। स्थिति ऐसी हो गई कि दिल्ली में लगभग 200 उड़ानों और 150 से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा।

Fog
Fog

-1 डिग्री पहुंचा तापमान

सिर्फ दिल्ली एनसीआर ही नहीं, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड से लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान तक शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है। झारखंड के रांची में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं रांची से 60 किलोमीटर दूर स्थित मैक्लुस्कीगंज का तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया।

ठंड से लोग परेशान

मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के कारण देखने को मिल रहा है। अभी 14 जनवरी के बाद से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। इससे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश बर्फबारी हो सकती है, जबकि राजस्थान में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

Weather Today
Weather Today

ठंड और बढ़ेगी

मौमस विभाग ने दिल्ली एनसीआर के करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शाहदरा, विवेक विहार, प्रीत विहार, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, अक्षरधाम, अयानगर और डेढ़मंडी में रविवार को भी बारिश होने के आसार जताए हैं।
कोहरे के चलते विजिबिलिटी पर भी असर पड़ा है।

पंजाब समेत उत्तर भारत को ठंड से इतनी जल्दी राहत नहीं मिलने वाली है। अभी कुछ और दिनों तक कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने से ठंड और बढ़ सकती है।

Fog in Punjab
Fog in Punjab

इन राज्यों में रहेगा कोहरा

पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक भयंकर कोहरा छाए रहने की संभावना है। कश्मीर घाटी में पारा शून्य से नीचे चल रहा है।

पटना में आज रविवार का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, लखनऊ में 11 डिग्री, भोपाल में 15 डिग्री, जयपुर में 10 डिग्री, चंडीगढ़ में 11 डिग्री, अमृतसर में 8 डिग्री, दिल्ली में 11 डिग्री, रांची में 9 डिग्री और देहरादून में 11 डिग्री रहने की उम्मीद है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *