Jalandhar News: स्मार्ट सिटी के गुनहगार कार्रवाई के लिए तैयार रहें, करप्ट अफसर बख्शे नहीं जाएंगे, निगम में वर्क कल्चर लाएंगे – वनीत धीर

Mansi Jaiswal
4 Min Read
मेयर वनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर बिट्टू और डिप्टी मेयर मलकीत ,सिंह पत्रकारों से बातचीत करते हुए

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के नवनियुक्त मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने कहा है कि नगर निगम (Municipal Corporation) में आय के स्रोत को बढ़ाएंगे। इसके लिए निगम कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) समेत सभी विभागों के मुखिया और अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। उन्होंने साफ कहा है कि बिल्डिंग ब्रांच, हाउस एंड प्रापर्टी टैक्स, तहबाजारी ब्रांच और एडवटराइजमेंट ब्रांच समेत सभी ब्रांचों की रिकवरी तेज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

जालंधर (Jalandhar) नगर निगम मुख्यालय में बातचीत करते हुए मेयर वनीत धीर ने कहा है कि मैं या मेरा साथी कोई भी गलत काम करने के लिए अफसरों पर दबाव बनाता है, तो उसे बिल्कुल न किया जाए। अफसरों को साफ हिदायत दी है कि गलत काम नहीं करना है। उन्होंने कहा कि करप्शन के खिलाफ सख्त एक्शन होगा।

Smart City Jalandhar
Smart City Jalandhar

स्मार्ट सिटी की फाइलें फिर खुलेंगी, जांच होगी

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी (Smart City Jalandhar) में हुए करप्शन की जांच में तेजी लाने के लिए स्थानीय निकाय मंत्री और मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलेंगे। जिससे विजीलैंस द्वारा की जा रही जांच की फाइलें फिर से खुले और 1000 करोड़ में हेराफेरी करने वाले लोग सलाखों के पीछे जाएं।

उन्होंने कहा कि शहर की सूरत बदलने के लिए मंगलवार से अलग अलग विभागों के मुखिया के साथ मीटिंग की जाएगी। पहले विभागों की कमी दूर करेंगे, उसके बाद ग्राउंड लेवल पर काम शुरू होगा। नगर निगम के राजस्व को बढ़ाने के लिए पूरा काम किया जाएगा।

पब्लिक भी करे सहयोग

मेयर ने कहा कि जनता को भी इसमें सहयोग करना होगा। जनता अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सभी टैक्स जमा कराए। जिससे नगर निगम उनके लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जनता के लिए सुविधाएं मुहैया करवाना है।

तरसेम लखोत्रा का गिला शिकवा दूर करेंगे

मेयर वनीत धीर ने कहा कि पार्षद तरसेम लखोत्रा के साथ जो गिला शिकवा है, उसे दूर कर लिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री मोहिदंर भगत पार्षद लखोत्रा के सभी गिला शिकवा दूर कर देंगे। इसके अलावा कोई नाराज नहीं है। हालांकि राजनीति में चुनौती हमेशा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नाराज भी है तो उनके घर सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के साथ मैं जाऊंगा, उनसे बात करूंगा, उनकी सभी नाराजगी दूर कर लिया जाएगा।

शहर में स्ट्रीट डाग की समस्या को दूर करने के लिए एक्सपर्ट और पशु प्रेमियों के साथ मीटिंग करेंगे। जिससे इनका कोई बेहतर हल निकाला जा सके। शहर की सीवरेज व्यवस्था को दूर करने के लिए मैन पावर बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम में वर्क कल्चर पैदा किया जाएगा। जिससे लोगों को परेशानी न हो।

बलबीर बिट्टू, सीनियर डिप्टी मेयर
बलबीर बिट्टू, सीनियर डिप्टी मेयर

निगम की आय बढ़ाने के लिए मीटिंग

नगर निगम में आय के साधन और मैनपावर की कमी है, उसे दूर करने के लिए निगम अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे। यूनियन की जायज मांगों को लेकर स्थानीय निकाय मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलेंगे। जिससे शहर को बेहतर और खूबसूरत बनाया जा सके। उन्होंने कहा है कि फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी।

मेयर वनीत धीर ने कहा है कि सरफेस वाटर के लिए खोदी गई सड़कों को दुरुस्त करवाया जाएगा। इसे लेकर जांच करवाई जाएगी। जिससे हर स्तर की कमी को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी अफसर या नेता इसमें शामिल है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह मौजूद थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पाकिस्तान-ISI द्वारा समर्थित नारको तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश; 85 किलो हेरोइन समेत एक व... Punjab News: लोक संपर्क विभाग में पदोन्नतियाँ, दो ज्वाइंट डायरेक्टर और छह डिप्टी डायरेक्टर बने Punjab News: शिक्षा मंत्री द्वारा दसवीं कक्षा के शानदार परिणामों के लिए छात्रों को दी बधाई Punjab News: हरजोत बैंस ने NHAI अधिकारियों को दिए ये आदेश, पढ़े पूरी खबर Punjab News: केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने लोगों को नशे के विरुद्ध जंग में योद्धा बनने की शपथ दिलाई Punjab News: जेलों में सुरक्षा के लिए मान सरकार का बड़ा कदम, जेलों में होगा AI कैमरों का प्रबंध Punjab News: ‘आप’ ने नशों के केंद्र बिंदुओं को नशा मुक्त क्षेत्रों में बदला: अरविंद केजरीवाल Punjab News: राज्य के अनाज मंडियों में पहुंची गेहूं की 100 प्रतिशत खरीद की: लाल चंद कटारूचक्क Holiday News: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का हुआ ऐलान, 30 जून तक रहेंगे बंद St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया...