Punjab News: लुधियाना में पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह स्थगित, जाने वजह

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Mayor

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी (Gurpreet Gogi) की मौत के बाद 14 जनवरी को होने वाली पार्षदों की शपथ ग्रहण समारोह की बैठक कल स्थगित कर दी गई है। नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। गोगी की मौत के बाद आप को मिली 46 सीटों पर फिर ब्रेक लग गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

वहीं, कांग्रेस की ओर से गोगी गुट के पार्षदों को तोड़ने की कवायद भी अंदरखाने शुरू हो गई है। फिलहाल पार्टी ने आप में शामिल हुए अपने 3 पार्षदों को वापस लाने की पूरी तैयारी कर ली है। वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय के तौर पर जीती रतनजीत कौर को आम आदमी पार्टी अपने खेमे में लाने में सफल रही है। उनके पति रणधीर सिंह सिबिया लंबे समय से सिमरजीत सिंह बैंस की लोक इंसाफ पार्टी में हैं।

AAP MLA Gurpreet Bassi Gogi Death Due To Gun Shot

रामपाल को वापस कांग्रेस में लाने की कोशिशें

बैंस अब कांग्रेस में हैं, इसलिए कांग्रेस सिबिया के संपर्क में है। इसी तरह वार्ड नंबर 55 से अमृतवर्षा रामपाल की बात करें तो वे भी कांग्रेस से 4 बार जीत चुकी हैं। इस बार वे 5वीं बार आम आदमी पार्टी से पार्षद बनी हैं। उनके परिवार का गोगी के प्रति अच्छा झुकाव था, जिसके चलते वे आप में शामिल हो गईं। अब कहीं न कहीं कांग्रेस अमृतवर्षा रामपाल को वापस घर लाने की कोशिश करेगी।

वार्ड नंबर 45 से जीतीं परमजीत कौर और वार्ड नंबर 42 से जगमीत नौनी भी आप में शामिल हो गई हैं। कांग्रेस किसी तरह उन्हें वापस घर लाने की कोशिश कर रही है। हालांकि तीनों पार्षदों को वापस लाना आसान नहीं होगा। भाजपा की बात करें तो वह भी वार्ड नंबर 21 से पार्षद अनीता नंचहल को वापस लाने की कोशिश कर रही है।

उपचुनाव को लेकर कांग्रेस भी सक्रिय

विधायक गोगी के निधन के बाद सरकार को अगले 6 महीने के अंदर पश्चिम हलके में फिर से चुनाव करवाने हैं। इसके चलते कांग्रेस एक बार फिर हलके में सक्रिय हो रही है।

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक भी की। एक बार फिर पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु चुनावी मैदान में लोगों के बीच नजर आ सकते हैं।

Mayor in Jalandhar Punjab
Mayor in Jalandhar Punjab

जोड़-तोड़ से मेयर की कुर्सी तक पहुंची आप

21 दिसंबर को घोषित नगर निगम चुनाव के नतीजों में इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। 95 पार्षदों के सदन में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सिर्फ 41 पार्षद ही जीत पाए, जबकि गोगी की मौत के बाद बहुमत का आंकड़ा 6 विधायकों समेत 51 है।

बहुमत जुटाने के लिए आप ने पहले शिअद और कांग्रेस से एक-एक पार्षद को अपनी पार्टी में शामिल किया, लेकिन दोनों पार्टियों ने उन्हें घर वापसी के लिए मजबूर कर दिया। पिछले सप्ताह आप ने एक भाजपा, दो कांग्रेस और दो निर्दलीय पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल कर बहुमत का आंकड़ा फिर छू लिया। आप के मेयर के चुनाव से पहले गोगी की मौत के कारण अब आप फिर जोड़-तोड़ कर इकट्ठा हुए पार्षदों को रोकने की कोशिश कर रही है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Daily Horoscope: बिजनेस में हो सकता है नुकसान, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, जाने राशिफल Aaj Ka Panchang: आज है अष्टमी, भगवान गणेश जी की करें पूजा, जाने शुभ मुहूर्त Holiday News: छुट्टी लेने के लिए सरकार ने बदला नियम, अब करना होगा ये काम US News: अमेरिका से निकाले जाएंगे 18,000 भरतीय, इसमें पंजाबी सबसे ज्यादा, जाने वजह Canada-Punjab News: कनाडा भेजने के नाम पर जालंधर की Kingdom Consultants ने ठगे लाखों रुपए, दफ्तर के ... Coldplay Concert: कोल्डप्ले का होने वाला कॉन्सर्ट इस OTT पर देखें लाइव Punjab News: पंजाब में किसानों ने घेरा DC का ऑफिस, पढ़ें क्या है पूरा मालमा Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने JE को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार Saif Ali Khan: सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, फैंस फिटनेस को देखकर रह गए हक्का-बक्का Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां का JKS साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्...