डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने आज अपनी टीम के साथ श्री देवी तालाब मंदिर पहुंचकर मां त्रिपुरमालिनी के मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर बिट्टू और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सहित पार्टी के अन्य कई पार्षद और नेता भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जालंधर (Jalandhar) में बहुमत जुटाने के बाद आम आदमी पार्टी ने वनीत धीर को मेयर नियुक्त किया। मेयर बनने के बाद ये पहली बार है कि विनीत धीर अपनी टीम के साथ माता रानी का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। विनीत धीर ने कहा- आज का दिन सिर्फ मैंने मेरे गुरुओं और पीरों के दर्शन किए।
इन जगहों पर मत्था टेका
मेयर वनीत धीर सबसे पहले मॉडल टाउन श्री गुरुद्वारा साहिब गए और फिर श्री गुरु रविदास धाम मंदिर और अली मोहल्ले में स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर सहित अन्य जगह पर माथा टेका। धीर ने कहा- इसी क्रम में आज वह श्री देवी तालाब मंदिर में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे।
मेयर वनीत धीर ने कहा कि – मैंने हर जगह पर अरदास की है कि जालंधर के आने वाले साल खुशहाल हों और माता रानी सभी पर अपनी कृपा बनाए रखे। माता रानी ने हमें जालंधर सेवा का लिए चुना है। जिसे हम मन लगाकर करेंगे।