डेली संवाद, नवांशहर। Punjab News: पंजाब के नवांशहर (Nawanshahr) में नाके पर तैनात ASI धनवंत सिंह को एक कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी। घटना उस समय हुई जब एएसआई धनवंत सिंह रोपड़-नवांशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चेकपॉइंट पर वाहनों की जांच कर रहे थे। वे आंसरों हाईटेक नाके पर तैनात थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
रोपड़ (Ropar) की तरफ से आई एक कार जब चेकपॉइंट पर पहुंची, तो चालक ने अचानक बैरिकेड्स के पास कार को पीछे मोड़ लिया। इस दौरान कार पीछे से आ रही एक ऑल्टो से टकरा गई। इसके बाद कार चालक ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए एएसआई धनवंत सिंह को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
नाकों पर चौकसी बढ़ा दी
गंभीर रूप से घायल ASI को पहले रोपड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर में गंभीर चोट के कारण उन्हें बाद में मोहाली के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ काठगढ़ इंस्पेक्टर रणजीत सिंह और आंसरों चौकी प्रभारी एएसआई गुरबख्श सिंह मौके पर पहुंचे।
घायल एएसआई के परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी कार चालक की धरपकड़ के लिए सभी नाकों पर चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।