Punjab News: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर DGP पंजाब ने पुलिस गश्त में तेजी लाने के दिए आदेश

Mansi Jaiswal
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर/जालंधर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwann Mann) के आदेश अनुसार आने वाले गणतंत्र दिवस-2025 के शांतिपूर्ण जश्न को सुनिश्चित करने के मद्देनज़र पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने सोमवार को राज्य भर में सुरक्षा बढ़ाने, पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करने, रात के समय पुलिस की गश्त में तेजी लाने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

डीजीपी ने स्पेशल डीजीपी आंतरिक सुरक्षा आर.एन. ढोके, एडीजीपी एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) नीलाभ किशोर और एडीजीपी एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) प्रमोद बान के साथ अमृतसर और जालंधर पहुंचकर कमिशनरेट – अमृतसर और जालंधर, और पुलिस रेंज – सीमा, जालंधर और लुधियाना के अधिकारियों के साथ कानून और व्यवस्था समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की। उन्होंने चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों, नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई और संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई की भी समीक्षा की।

DGP Gaurav Yadav Punjab
DGP Gaurav Yadav Punjab

उचित कदम उठाने के दिए निर्देश

डीजीपी गौरव यादव ने कहा, “सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई है और गणतंत्र दिवस के जश्नों से पहले सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करके शांति और सद्भाव बनाए रखने, डोमिनेशन ऑपरेशंस को तेज करने और अन्य रोकथाम और जासूसी उपायों के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।”

उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई सुरक्षा के हिस्से के रूप में, पुलिस कर्मी नियमित गश्त और जांच करेंगे ताकि विशेष रूप से रात के समय किसी भी संभावित खतरे या रुकावट को तुरंत नष्ट किया जा सके। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नाइट डोमिनेशन ऑपरेशंस में सीमावर्ती जिलों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी शामिल होगी।

DGP Gaurav Yadav
DGP Gaurav Yadav

कार्रवाई करने के आदेश

उन्होंने कहा कि सभी सीपी/एसएसपी को संदेहास्पद गतिविधियों और व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा, “मैंने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का मौका न दें और यदि कोई व्यक्ति किसी भी हिंसक गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाए और तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए।”

डीजीपी ने सीपीज/एसएसपीज को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित पुलिस नाकों को मजबूत करने और प्रत्येक नाके पर वाहनों की अधिकतम जांच सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए, जिससे आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों को नष्ट करने में मदद मिलेगी।

ये रहें उपस्थित

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को विदेशों से आवश्यक अपराधियों को न्याय का सामना करने के लिए वापस लाने के लिए लुक आउट सर्कुलर (एलओसी), रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन), ओपन ग्रिफ्टारी वारंट, ब्लू कॉर्नर नोटिस (बीसीएन) और प्रत्यर्पण प्रस्ताव जारी करने पर भी जोर दिया।

इस मौके पर आइजीपी लुधियाना रेंज धनप्रीत कौर, सीपी अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, सीपी जालंधर स्वप्न शर्मा, डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह, डीआईजी जालंधर रेंज नवीन सिंगला, एसएसपी अमृतसर देहाती चरनजीत सिंह, एसएसपी गुरदासपुर हरिश दियामा, एसएसपी बटाला सुहेल कासिम मीर, एसएसपी जालंधर देहाती हरकमलप्रीत सिंह खख, एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा, एसएसपी हुशियारपुर सुरिंदर लाम्बा, एसएसपी एस.बी.एस. नगर महिताब सिंह, एसएसपी खन्ना अश्विनी गोटीयाल और एसएसपी खन्ना नवनीत सिंह बैंस सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में सेना की वर्दी में दिखे 4 संदिग्ध, मंदिर के पुजारी से मांगा खाना, फोन करते... Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखायों ने मनाया मातृ दिवस Daily Horoscope: आज नए काम की कर सकते हैं शुरूआत, विदेश जाने का भी योग, पढ़ें अपना राशिफल Aaj ka Panchang: भगवान नरसिंह जयंती आज, विधि-विधान से करें पूजा पाठ, मिलेगी खुशहाली India Pakistan Border: पंजाब में आतंकी साजिश नाकाम, बॉर्डर से भारी मात्रा में RDX जब्त Punjab Pakistan Border: पंजाब बॉर्डर के इलाकों में स्थिति सामान्य, घर लौटने लगे लोग, CM भगवंत मान घा... Weather Update: पंजाब के 10 जिलों में अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील India Pakistan War: जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर से सटे इलाकों में अभी भी रेड अलर्ट, अम... Jalandhar News: जालंधर में कोई खतरा नहीं, घर में रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें, पढ़ें डीसी का संदेश India Pakistan War Action: पाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर, पंजाब-राजस्थान और जम्मू कश्मीर में कई धमाके,...