डेली संवाद, अंबाला/नई दिल्ली। Republic Day: NH44 Entry Heavy Vehicles Banned- अगर आप दिल्ली (Delhi) जा रहे हैं, या दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही महत्पवूर्ण हैं। क्योंकि दिल्ली जाने वाली सड़कों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जबकि हल्के वाहनों के लिए ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के मुताबिक सोनीपत (Sonipat) में जीटी रोड (एनएच 44) से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों और कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल और कार्यक्रम के चलते 22 जनवरी से रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं।
भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
सोनीपत पुलिस प्रशासन की ओर से संबंधित चौकी प्रभारियों और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस की तैयारियों और कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाएगी।
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इस दौरान 22 जनवरी 2025 की रात 8 बजे से 23 जनवरी 2025 की दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली में प्रतिबंध रहेगा। वहीं, 25 जनवरी 2025 की रात 8 बजे से 26 जनवरी 2025 की दोपहर 1:30 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात बंद होने के मुख्य कारण
गणतंत्र दिवस रिहर्सल: 23 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल होगी। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम: मुख्य कार्यक्रम 26 जनवरी को होगा। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र), सोनीपत प्रबीना पी. ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान जीटी रोड (एनएच44) और अन्य प्रवेश मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
वाहन चालकों के लिए निर्देश
ऑप्शनल रास्ता का प्रयोग करें। किसी भी असुविधा से बचने के लिए योजना बनाकर यात्रा करें, साथ ही लोगों से अनुरोध है कि सहयोग करें ताकि गणतंत्र दिवस का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
वाहन पार्किंग स्थल
दिल्ली जाने वाले वाहन बड़ी औद्योगिक क्षेत्र, कुंडली औद्योगिक क्षेत्र, एजुकेशन सिटी राई, कुराड़ बाईपास पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।
पुलिस ने सोनीपत के लिए दिए निर्देश
पुलिस उपायुक्त, पूर्वी जोन, सोनीपत प्रबीना पी. ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय कर दिल्ली में भारी वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी। 23 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस की रिहर्सल की जाएगी और उसके बाद 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सहयोग मांगा है। रिहर्सल और कार्यक्रम के दौरान भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।