Telangana News: आर्मी जवान बना हैवान, पत्नी की हत्या कर शव को टुकड़ों-टुकड़ों में कटा फिर कुकर में उबाला

Mansi Jaiswal
4 Min Read
In Telangana, wife's body was chopped into pieces and boiled

डेली संवाद, हैदराबाद। Telangana News: तेलंगाना (Telangana) में सेना से रिटायर्ड एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किए और प्रेशर कुकर में उबालकर झील में फेंक दिया। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि हडि्डयों से मांस अलग करने के लिए आरोपी ने उन्हें मूसल से कुचला था। पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

रंगारेड्‌डी जिले के मीरपेट के DSP नागराजू ने बताया कि 18 जनवरी को सुबम्मा नामक एक महिला ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसकी बेटी माधवी (35) की 13 साल पहले गुरुमूर्ति के साथ शादी हुई थी। गुरुमूर्ति सेना से रिटायर कर्मचारी है। फिलहाल वह कंचनबाग में सुरक्षा गार्ड का काम करता है।

Deceased Madhavi
Deceased Madhavi

शव के टुकड़े नहीं मिले

रंगारेड्‌डी जिले के DCP एलबी नागर ने बताया कि जिल्लेलागुडा में एक 35 साल की महिला के लापता होने का मामला उसकी मां ने दर्ज कराया था। मामले में पति खुद दावा कर रहा है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है। आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस को शव के टुकड़े नहीं मिले हैं।

रंगारेड्‌डी जिले के DCP एलबी नागर ने बताया कि जिल्लेलागुडा में एक 35 साल की महिला के लापता होने का मामला उसकी मां ने दर्ज कराया था। मामले में पति खुद दावा कर रहा है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है। आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि पिछले 5 साल से पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ वेंकटेश्वर कॉलोनी में रह रहे थे। 16 जनवरी को माधवी और उसके पति गुरुमूर्ति के बीच किसी बात पर बहस हुई और वे घर से बाहर चले गए।

died
died

गुरुमूर्ति ने जुर्म कबूला, लेकिन पुलिस को सबूत नहीं मिले

हत्या वाले दिन गुरुमूर्ति के बच्चे उसकी बहन से मिलने गए थे। उसने गुमशुदगी का नाटक रचा और माधवी के माता-पिता को इस बारे में बताया। मीरपेट एसएचओ के नागराजू ने भी कहा है कि इस मामले को गुमशुदगी का मामला माना जा रहा है, क्योंकि संदिग्ध हत्या का कोई सबूत अभी तक नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि गुरुमूर्ति की माधवी से बहस हुई थी, जिसके बाद उसने उसकी हत्या की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भी पकड़े गए आरोपी ने हत्या के सबूत मिटाने बाथरूम में उसके शव के टुकड़े किए। हड्डियों को मांस से अलग किया, उन्हें मूसल से कुचला और फिर उबाला। उसने मांस और हड्डियों को तीन दिनों तक पकाया, जिसके बाद उसने उन्हें एक थैले में भरकर पास की झील में फेंक दिया।

पुलिस को अभी तक उस झील में पीड़िता के शव का पता नहीं चल पाया है, जिसमें गुरुमूर्ति ने शव के अंगों को फेंकने का दावा किया था। एक अधिकारी ने बताया कि सुराग लगाने वाली टीमें और डॉग स्क्वॉड तलाशी अभियान चला रहे हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा हटाई गई, जाने वजह Punjab News: नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध कालोनी पर चलाई डिच, दो इमारतें सील UP News: महाकुम्भ में वाटर एटीएम से बटन दबाते ही मिल रहा फ्री RO पानी UP News: महाकुम्भ में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी Delhi Election: यूपी के CM योगी के बयान पर दिल्ली में बवाल! योगी बोले- AAP झूठ बोलने की ATM, केजरीवा... UP News: देश की विविधता को एकता में बांधने का सबसे बड़ा आयोजन है महाकुम्भ UP News: मुख्यमंत्री ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण UP News: KGBV की 80 छात्राओं के कदमताल से गूंजेगी गणतंत्र दिवस की परेड Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ने सार्थक संदेशों के साथ मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस Punjab News: पंजाब में वकील पर जानलेवा हमला, अस्पताल में कराया भर्ती