Punjab News: पंजाब के ASI ने की ये हरकत, लगे गंभीर आरोप

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Victims Ashu Chaddha and Chetan Sharma giving information.

डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) के सुल्तानपुर लोधी थाने में तैनात एक ASI के खिलाफ दो युवकों ने अवैध हिरासत में रखने और उनके साथ अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

सिविल अस्पताल में भर्ती पीड़ित आशु चड्ढा और चेतन शर्मा ने बताया कि वे एक शिकायत दर्ज कराने थाने गए थे। ASI बलदेव सिंह ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और एक लाख रुपए की रिश्वत (Bribe) मांगी। जब युवकों ने बताया कि उन्हें किसी से 4 लाख रुपए लेने हैं, तो एएसआई का व्यवहार अचानक बदल गया।

BRIBE
BRIBE

जांच कराने की मांग

पीड़ितों का आरोप है कि नशे में धुत एएसआई ने उनके साथ बदसलूकी की, कपड़े उतारने को कहा और अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर उन्हें थाना प्रमुख के ऑफिस के पास ले जाकर मारपीट की और गाली-गलौज की। पीड़ितों ने मानवाधिकार आयोग, पंजाब के डीजीपी और कपूरथला के एसएसपी को इसकी शिकायत भेजी है।

एसएसपी गौरव तूरा ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। वहीं आरोपी एएसआई ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए जांच कराने की मांग की है।

Photo of ASI Baldev Singh.
Photo of ASI Baldev Singh.

ASI बोलें- आरोप झूठे

पीड़ित युवकों ने कहा कि इस घटना में बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही थी। हम घर जाने की बजाय काली वई में कूदने के बारे में सोचने लगे, फिर हमने अपने परिवार के बारे में सोचा, हमारे परिवार का क्या होगा, हमने यह पूरी घटना अपने परिवार को बताई। अब हम प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि हमें न्याय दिया जाए और इस ASI के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

इस पर जब ASI बलदेव सिंह से बात की, तो उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। मैंने ऐसी कोई हरकत नहीं की, वे सिर्फ मेरे पास शिकायत दर्ज कराने आए थे। मेरे पर लगाए जा आरोप झूठे हैं और मेरी समाज में छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Keshav Kunj: दिल्ली में RSS के भव्य कार्यालय का प्रवेश उत्सव आज, 3 टावर, 13 मंजिल और 300 कमरे से सुस... Punjab News: PSEB ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक्जाम सैंटर का किया ऐलान, पढ़ें लिस्ट Punjab News: न्यूजीलैंड के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पंजाब के डेयरी और पशुपालन क्षेत्र में सहयोगी अवसरों ... Punjab News: लक्ष्य आधारित अभियान से पंजाब का GST आधार बढ़ा, 2 वर्षों में 79,000 से अधिक नए करदाता श... Punjab News: प्रदेश सरकार आम जनता को सुव्यवस्थित प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध और प्रयासरत Punjab News: मोहिंदर भगत ने महाराजा रणजीत सिंह वॉर म्यूज़ियम और रक्षा सेवाएं कल्याण कार्यालय का किया... Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने किया तहसीलों का औचक दौरा, तहसीलदारों को दिए ये आदेश Punjab News: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री का एक्शन, अफसरों से मांगा स्पष्टीकरण, करोड़ों रुपए के विक... Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची 2024 में चमकाया नाम Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की छात्रा रहमत शर्मा बनी आज के समय की उभरते कलाकार