Punjab News: गणतंत्र दिवस समागम दौरान अमन अरोड़ा ने फहराया तिरंगा

Mansi Jaiswal
6 Min Read
Aman Arora hoisted the national flag

डेली संवाद, चंडीगढ़/जालंधर। Punjab News: पंजाब के नवीन एंव नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत, प्रशासकीय सुधार, रोज़गार उत्पति, कौशल विकास एंव प्रशिक्षण, प्रिंटिंग, स्टेशनरी मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने रविवार को स्थानीय गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समागम दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

कैबिनेट मंत्री ने पंजाबियों को ‘रंगला पंजाब’ के सपने को साकार करने के लिए पंजाब को एक प्रगतिशील और अग्रणी राज्य में तबदील करने के लिए सरकार का साथ देने की अपील की। इस मौके उनके साथ डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Aggarwal) और पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा भी मौजूद थे।

Aman Arora hoisted the national flag
Aman Arora hoisted the national flag

शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध

अपने संबोधन दौरान श्री अरोड़ा ने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब के सर्वपक्क्षीय विकास की राज्य सरकार की वचनबद्धता पर ज़ोर दिया। उन्होंने एस.ए.एस. नगर हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने और शहीद भगत सिंह एंव डा. बी.आर. अम्बेडकर की तस्वीरें सरकारी दफ़्तरों में लगाने सहित ऐतिहासिक पहलकदमियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मान सरकार, जिसने शहीद भगत सिंह के पैतृक गाँव खटकड़ कलाँ में शपथ लेने के बाद अपना काम शुरू किया, शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।

श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार फ़ौजी जवानों, शहीदों के परिवारों और पूर्व फौजियों की भलाई के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद सैनिकों के लिए एक्स- ग्रेशिया राशि को दोगुना कर 1 करोड़ रुपए कर दिया है और इसी तरह की वित्तीय सहायता पुलिस कर्मचारियों के परिवारों को भी दी गई है, जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

रोज़गार हासिल करने में मदद की

श्री अरोड़ा ने बेरोजगारी के साथ निपटने के लिए किए जा रहे यत्नों से अवगत करवाते हुए कहा कि सरकार द्वारा 50,000 सरकारी नौकरियाँ प्रदान की गई है और 2.70 लाख से अधिक युवाओं को प्राईवेट सैक्टर में रोज़गार हासिल करने में मदद की गई है।

कैबिनेट मंत्री ने सेहत संभाल और शिक्षा के क्षेत्र में मिसाली प्राप्तियों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य में 881 आम आदमी क्लीनिकों के द्वारा लोगों को मुफ़्त सेहत सेवाएं प्रदान की जा रही है। जालंधर में चल रहे 66 क्लीनिकों के द्वारा 19 लाख से अधिक मरीजों को मुफ़्त इलाज सूहलतें मुहैया करवाई गई है। इसके इलावा, विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए 118 स्कूल आफ एमिनेंस की शुरुआत की है और इसके साथ ही 10,000 से अधिक विद्यार्थियों को मुफ़्त ट्रांसपोर्ट सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।

electricity
electricity

मुफ़्त बिजली देने की वचनबद्धता

बिजली के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों का ज्रिक करते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने 1080 करोड़ रुपए के साथ प्राईवेट थर्मल प्लांट की खरीद और पछवाड़ा कोयला खाने को फिर चालू करने के बारे में बताया, जिससे 1000 करोड़ रुपए की बचत हुई है। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा किसानों को मुफ़्त बिजली देने की वचनबद्धता भी दोहराई, जिस पर सालाना 9330 करोड़ रुपए ख़र्च किए जा रहे है।

कैबिनेट मंत्री ने सरकार की तरफ से सिंचाई के लिए किए गए प्रयासो, जिसमें जालंधर का 275 करोड़ रुपए का प्रोजैक्ट भी शामिल है और सड़क दुर्घटनाओं दौरान लोगों को समय पर सहायता मुहैया करवाकर कीमती जान बचाने के लिए शुरू की गई सड़क सुरक्षा फोर्स की भी भरपूर प्रशंसा की।

Aman Arora hoisted the national flag
Aman Arora hoisted the national flag

ये रहें मौजूद

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने राज्य में खेल सभ्याचार को प्रफुलित करने के लिए ‘ खेडां वतन पंजाब दीया’ की सफलता का ज़िक्र करते हुए बताया कि इन खेलों में 5 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने शमूलियत की। इससे पहले उन्होंने आई.पी.एस. श्रीवैनेला के नेतृत्व वाले शानदार मार्च के पास्ट से सलामी ली। उन्होंने भारत- चीन, भारत पाकिस्तान जंग और जम्मू और कश्मीर में एनकाउंटर दौरान ज़िले के शहीद हुए 10 सैनिकों के परिवारिक सदस्यों को भी सम्मानित किया।

इस मौके दूसरे के इलावा विधायक रमन अरोड़ा, मेयर विनीत धीर, डिविज़नल कमिश्नर अरुण सेखड़ी, डी.आई.जी.नवीन सिंगला, ज़िला और सैशनज़ जज निरभउ सिंह गिल, ज्वाईंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, सहायक कमिश्नर सुनील फोगट, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर डा. अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) बुद्धि राज सिंह, ज़िला राजस्व अधिकारी नवदीप सिंह, सीनियर आप नेता राजविंदर कौर थियाड़ा, पवन कुमार टीनू, सिविल और पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब भर में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, पढ़ें Jalandhar News: जालंधर में सेना की वर्दी में दिखे 4 संदिग्ध, मंदिर के पुजारी से मांगा खाना, फोन करते... Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखायों ने मनाया मातृ दिवस Daily Horoscope: आज नए काम की कर सकते हैं शुरूआत, विदेश जाने का भी योग, पढ़ें अपना राशिफल Aaj ka Panchang: भगवान नरसिंह जयंती आज, विधि-विधान से करें पूजा पाठ, मिलेगी खुशहाली India Pakistan Border: पंजाब में आतंकी साजिश नाकाम, बॉर्डर से भारी मात्रा में RDX जब्त Punjab Pakistan Border: पंजाब बॉर्डर के इलाकों में स्थिति सामान्य, घर लौटने लगे लोग, CM भगवंत मान घा... Weather Update: पंजाब के 10 जिलों में अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील India Pakistan War: जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर से सटे इलाकों में अभी भी रेड अलर्ट, अम... Jalandhar News: जालंधर में कोई खतरा नहीं, घर में रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें, पढ़ें डीसी का संदेश