डेली संवाद, अबोहर। Punjab News: पंजाब के अबोहर (Abohar) में देर शाम को नामदेव चौक मलोट रोड पर स्पेयर पार्ट्स की दो दुकानों में अचानक भीषण आग (Fire) लग गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
आग इतनी भयंकर थी कि दुकान में रखे दो घरेलू गैस सिलेंडर फट गए, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते तीन अन्य सिलेंडरों को दुकान से बाहर निकालकर बड़े हादसे को टाल दिया।

कोई जानी नुकसान नहीं हुआ
घटना कृष्ण कुमार और हरीश की दुकानों में हुई। फायर ब्रिगेड के इंचार्ज बरिंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रविवार का दिन होने के कारण दुकानें बंद थीं, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
हालांकि, दुकानों के बाहर खड़ी एक स्कूली वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई और दुकानों में रखा सारा सामान भी जलकर नष्ट हो गया। अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है।






