Punjab News: अमृतसर में AAP का चला सिक्का, जितेंद्र सिंह मोती बने मेयर, कांग्रेस ने बताया धक्केशाही, जमकर हंगामा

Daily Samvad
4 Min Read
अमृतसर में AAP का चला सिक्का, जितेंद्र सिंह मोती बने मेयर

डेली संवाद, अमृतसर (रमेश शुक्ला सफर)। Punjab News: Mayor of Amritsar- अमृतसर (Amritsar) को आज नया मेयर (Mayor) मिल गया। जितेंद्र सिंह मोती भाटिया (Jitendra Singh Moti Bhatia) आम आदमी पार्टी (AAP) से अमृतसर (Amritsar) के नए मेयर बन गए हैं। उनके अलावा प्रियंका शर्मा सीनियर डिप्टी मेयर और अनीता डिप्टी मेयर बन गई हैं। 85 वार्ड वाले अमृतसर में मेयर के लिए 46 पार्षदों का बहुमत जरूरी था। चुनाव में सबसे ज्यादा 40 पार्षद कांग्रेस के बने थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से मेयर की घोषणा होने के बाद विरोध में कांग्रेस नेता मेडिकल कालेज के बाहर धरना देकर बैठे हुए हैं। चुने गए कांग्रेस पार्षदों ने बाहर आने से मना कर दिया है। विजेता पार्षद मेडिकल कॉलेज के अंदर और पंजाब कांग्रेस मेडिकल कॉलेज के बाहर धरने पर बैठ गई है। प्रताप सिंह बाजवा, तृप्त राजिंदर बाजवा पहुंचे। तृप्त राजिंदर बाजवा की सेहत को देखते उन्हें कुर्सी दी गई है।

अमृतसर में AAP का चला सिक्का, जितेंद्र सिंह मोती बने मेयर
अमृतसर में AAP का चला सिक्का, जितेंद्र सिंह मोती बने मेयर

ऐतिहासिक जीत पर बधाई

आम आदमी पार्टी पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के तीनों पद हासिल करके अमृतसर नगर निगम जीतने पर आप सबको हार्दिक बधाई। यह पार्टी के लिए गर्व का क्षण है और समर्पण के साथ पवित्र शहर अमृतसर की सेवा करने की जिम्मेदारी अब हमारी है।

अमन अरोड़ा ने कहा, ”आज आम आदमी पार्टी को गुरु साहिब की पवित्र धरती की सेवा करने का मौका मिला है। हमारी टीम अमृतसर को एक सुंदर और सुविकसित शहर में बदलने के लिए तुरंत काम करना शुरू कर देगी। निगम चुनावों के दौरान हमारे घोषणापत्र में दी गई सभी गारंटियों को बिना किसी देरी के लागू किया जाएगा। हम शिअद पार्षदों को भी उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हैं।

aman arora
aman arora

कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, कुलदीप सिंह धालीवाल, हरभजन सिंह ईटीओ, विधायक इंदरबीर सिंह निज्जर, डॉ जसबीर सिंह, जीवन जोत कौर, डॉ अजय गुप्ता, कुंवर विजय प्रताप समेत कई आप नेता भी मौजूद रहें।

नवनिर्वाचित मेयर जतिंदर सिंह मोतिया भाटिया ने आप नेतृत्व को धन्यवाद दिया और शहर को प्रभावित करने वाले बुनियादी मुद्दों को प्राथमिकता देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और सीवेज समस्याओं सहित अमृतसर की प्राथमिक चिंताओं को तुरंत संबोधित किया जाएगा। मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं पार्टी नेतृत्व और पार्षदों का आभारी हूं।

Congress Leader Protest in Amritsar Punjab
Congress Leader Protest in Amritsar Punjab

कांग्रेस के दो पार्षद अनुपस्थित

अमृतसर नगर निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस के दो पार्षद अनुपस्थित रहे, जिससे पार्टी की स्थिति कमजोर हो गई। इसके अतिरिक्त, कांग्रेस और भाजपा दोनों अपने मेयर पद के उम्मीदवारों का नाम नामित करने में भी विफल रहे, जो तैयारी और आंतरिक समन्वय की कमी को उजागर करता है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
GST Bogus Billing: पंजाब में GST की चोरी, सरकार को 2.77 करोड़ का चूना लगाया, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर... Punjab News: शहर के मशहूर होटल में पुलिस ने मारा छापा, जुआ खेलते 11 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, 2.19 ला... Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस अफसर को किया सस्पैंड, जाने वजह Jyoti Malhotra Youtuber: कौन है YouTuber ज्योति मल्होत्रा? पाकिस्तानी अफसर दानिश से क्या है संबंध? क... Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय नारको तस्करी गिरोह का पर्दाफाश; 10.2 किलोग्राम हेरोइन ... Operation Seal-13: पंजाब पुलिस ने 92 एंट्री/एग्जिट पॉइंट्स किए सील, जाने वजह Punjab News: मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी निवास स्थान पर 10वीं और 12वीं कक्षा के अव्वल विद्यार्थियों ... Punjab News: पंजाब पुलिस अधिकारियों का सस्पेंशन ऑर्डर रद्द, पढ़ें पूरी खबर Punjab News: पंजाब में पुलिस का छापा, जहरीली शराब बनाने वाली महिला गिरफ्तार Punjab News: शहर में तीन दिन तक बंद रहेंगी दुकानें, जाने कौन-सी और क्यों