डेली संवाद, जालंधर। Holiday News: Jalandhar Bandh- जालंधर (Jalandhar) में आज सभी दुकानें, मार्केट और निजी स्कूल बंद (Holiday in School) रहेंगे। बंद की काल के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। निजी स्कूलों में छुट्टी (Holiday) की घोषणा की गई है। बंद सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश की। साथ ही जालंधर में खालिस्तान समर्थकों द्वारा 25 मार्च को किए गए विरोध प्रदर्शन के चलते आज यानी मंगलवार को जालंधर बंद रहेगा।
![Jalandhar Bandh](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2025/01/Jalandhar-Bandh.jpg)
सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे बंद
वाल्मीकि और रविदास समुदाय समेत अन्य संगठनों ने बंद का यह आह्वान किया है। यह बंद सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। जिले के सभी सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। मेडिकल और यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने जा रहे छात्रों समेत अन्य इमरजेंसी सुविधाएं चालू रहेंगी।
सरकारी बसें, सरकारी दफ्तर-सेवा केंद्र चलेंगे। जालंधर में सबसे बड़ा प्रदर्शन भगवान वाल्मीकि महाराज चौक (ज्योति चौक), डॉ. बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) और श्री गुरु रविदास चौक पर होगा। साथ ही सभी स्कूलों ने आज छुट्टी घोषित कर दी है।
![](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2024/10/holiday-1.jpg)
स्कूलों में छुट्टी
सत गुरु कबीर टाइगर फोर्स के अध्यक्ष अरुण संदल ने कहा- हमारा समाज श्री अमृतसर साहिब में हुई घटना की निंदा करता है। साथ ही हमें पता चला है कि कुछ शरारती तत्व हमारे नेता बाबा साहिब अंबेडकर चौक पर आए थे। उन्होंने चौक में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने किसी तरह उन्हें रोक लिया।
![Jalandhar Bandh news](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2025/01/Jalandhar-Bandh-news.jpg)
अध्यक्ष संदल ने कहा कि अमृतसर में जो बेअदबी हुई, वह जालंधर में भी हो सकती थी। इसे देखते हुए मंगलवार को बंद का आह्वान किया गया है। जालंधर पूरी तरह बंद रहेगा। हमने प्रशासन से बात की थी, लेकिन प्रशासन ने हमें आश्वासन नहीं दिया। जिसके चलते हमें बंद का आह्वान करना पड़ा।
![](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2025/01/Raju-Add.png)
![](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2025/02/Land-Mark.png)
![](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2024/11/Gita%20Mahotsav%20ad.jpg)