Mahakumbh: महाकुंभ में बड़ा हादसा, कईयों की मौत, कई घायल, CM योगी की अपील- संगम नोज की तरफ न जाएं श्रद्धालु, हेलीकाप्टर से निगरानी

Daily Samvad
4 Min Read
Mahakumbh Stampede LIVE Updates

डेली संवाद, महाकुंभ (मानसी जायसवाल)। Mahakumbh Stampede LIVE Updates: संगम नगरी मंगलवार की रात अमंगल हो गई। महाकुंभ (Mahakumbh) में भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि 17 लोगों की मौत हो गई, हालांकि मरने वालों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

प्रयागराज (Prayagraj) के महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। दर्दनाक हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ।

Mahakumbh Stampede LIVE Updates
Mahakumbh Stampede LIVE Updates

CM योगी की अपील

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।

पीएम ने सीएम योगी से बात की

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) महाकुंभ में मची भगदड़ पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने सीएम योगी से 1 घंटे में दूसरी बार फोन पर बात की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी से फोन पर बात की। उन्होंने घटना की जानकारी ली। तत्काल सहायता उपाय करने को कहा है।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

महाकुंभ में क्राउड डायवर्जन प्लान लागू

घटना के बाद महाकुंभ में क्राउड डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। शहर के बाहर ही श्रद्धालुओं के जत्थों को रोका गया। 10 से ज्यादा जिलाधिकारियों को क्राउड मैनेजमेंट जिम्मेदारी दी गई है। भीड़ को काबू में करने के लिए प्रयागराज के बॉर्डर के इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय किया गया है।

बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति

महाकुंभ में भगदड़ की खबरों पर विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि संगम मार्गों पर कुछ बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है।

जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा- जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे। जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं। यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए।

भगदड़ में सैकड़ों लोग लापता

महाकुंभ की भगदड़ में सैकड़ों लोग लापता हो गए हैं। खोया पाया केंद्रों पर घरवाले अपनों को खोज रहे। केंद्र पर मौजूद कर्मी ने बताया- अब तक ढाई हजार शिकायत आ चुकी है, लेकिन ज्यादातर खोने वाले मिल जा रहे हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
AAP Councilor Resignation: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, एक साथ 15 पार्षदों ने दिया इस्तीफा; मचा हड़कंप NIA Raid: पंजाब में NIA की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 15 जगहों पर की रेड Punjab News: पंजाब के इस जिले में शराब ठेके के बाहर फेंका ग्रेनेड, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी Kedarnath Helicopter Accident: केदारनाथ में लैंडिंग के समय क्रैश हुआ हेलीकॉप्‍टर, मचा हड़कंप Uorfi Javed: उर्फी के नए लुक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, इस वजह से नहीं बन पाई कान्स का हिस्सा Fraud Travel Agent: कनाडा भेजने के नाम पर 30 लाख की ठगी, पुलिस ने इन दो ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ दर्ज... Holiday News: पंजाब के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, छुट्टियों को लेकर जारी हुए नए आदेश Hospital Timing Changed: मरीजों के लिए अहम खबर, अस्पतालों के समय में हुआ बड़ा बदलाव Punjab Weather Update: पंजाब में आज शाम से बदलेगा मौसम, इन इलाकों में आंधी और भारी बारिश का अलर्ट Punjab News: बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, खड़ी हुई नई मुसीबत