Haryana News: पुलिस ने फिर किया एनकाउंटर, 2 बदमाश ढेर, CIA इंचार्ज समेत 3 पुलिस कर्मियों को भी लगी गोली

Daily Samvad
5 Min Read
Encounter

डेली संवाद, पलवल। Haryana News: हरियाणा (Haryana) के पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें 2 बदमाश ढेर हो गए। इस दौरान पलवल के CIA इंचार्ज समेत 3 पुलिसकर्मियों को भी गोलियां लगीं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाश जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया रेवाड़ी के रहने वाले हैं। पुलिस ने उन पर 1-1 लाख का इनाम रखा था। उनके शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिए गए हैं। बाहर पुलिस तैनात की गई है।

Bodies of both criminals were kept on stretcher
Bodies of both criminals were kept on stretcher

पुलिस से घिरा देख गोलियां चलाईं

पलवल पुलिस के मुताबिक रविवार की रात पुलिस को इनपुट मिला था कि जोरावर और नीरिया पलवल के इलाके में हैं। जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को पता चला कि ये बदमाश पलवल-नूंह रोड की तरफ जा रहे हैं। यह देख पुलिस ने उन्हें पलवल-नूंह रोड पर लालवा गांव के पास घेर लिया।

पुलिस से खुद को घिरा देख जोरावर और नीरिया ने हथियार निकाल लिए। पकड़े जाने के डर से उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। यकायक फायरिंग से एनकाउंटर टीम में शामिल CIA इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक गुलिया, कुलदीप और नरेंद्र को गोलियां लग गईं। हालांकि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से तीनों पुलिसकर्मी बच गए।

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की

इसके बाद पुलिस टीम भी हाई अलर्ट मोड पर आ गई। पुलिस ने भी हथियार निकालकर बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से थोड़ी देर तक ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। जिसके बाद बदमाशों की तरफ से फायरिंग रुक गई।

तब पुलिस को पता चला कि दोनों बदमाश मारे जा चुके हैं। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उनके शव और हथियार कब्जे में ले लिए। जांच करने पर पता चला कि एक बदमाश को 2 और दूसरे को 3 गोलियां लगीं थीं। इस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

CIA in-charge Deepak Gulia got injured in the encounter, his life was saved because of the bulletproof jacket.
CIA in-charge Deepak Gulia got injured in the encounter, his life was saved because of the bulletproof jacket.

कुख्यात गैंगस्टर के शूटर थे

पलवल पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश बंबीहा गैंग के कुख्यात गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के शूटर थे। दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पलवल आए थे। पुलिस का कहना है कि बदमाशों के कुछ साथी अभी फरार हैं। उनकी भी तलाश की जा रही है। CIA की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक कुछ समय पहले इन बदमाशों ने जोहरखेड़ा गांव के सरपंच मनोज और उनके साथियों पर जानलेवा हमला किया था। उस वक्त सरपंच मनोज और जैनपुर गांव के रॉकी को गोलियां लगी थीं। इस मामले में SP चंद्र मोहन ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर विशेष टीमें गठित की थीं। पुलिस को शक है कि ये फिर सरपंच की हत्या करने की तैयारी में थे।

shooter
shooter

कौन है नीरज फरीदपुरिया?

फरीदाबाद का रहने वाला, बंबीहा गैंग संभाल रहानीरज फरीदपुरिया फरीदाबाद का रहने वाला है। हाल ही में पुलिस को इनपुट मिले थे कि वह गैंगस्टर लॉरेंस के दुश्मन पंजाब के बंबीहा गैंग को संभाल रहा है।

फिलहाल वह कनाडा में बैठकर बंबीहा ग्रुप को ऑपरेट कर रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-NCR और हरियाणा में हुई बड़ी वारदातों में इसका नाम सामने आया था। एक साल पहले उसके ठिकानों पर NIA की टीम ने भी रेड की थी। लॉरेंस के हरियाणा-दिल्ली-NCR में बढ़ते नेटवर्क को टक्कर देने के लिए बंबीहा गैंग में नीरज फरीदपुरिया को आगे किया गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *