Punjab News: विद्यार्थियों के लिए अहम खबर, एडमिट कार्ड जारी; क्लिक करें ये लिंक

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ने 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

एडमिट कॉर्ड स्कूल लॉगिन में ऑनलाइन मोड के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। बोर्ड से संबंधित स्कूलों में पंजीकृत निजी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्रों को स्कूल से एडमिट कार्ड भी लेना होगा।

जानें एडमिट कार्ड कैसे करें Download

  • सबसे पहले स्कूल प्रिंसिपल या एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा जारी यूजर आईडी और सिक्योरिटी पिन दर्ज करते हुए बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “एग्जाम संगम” टैब में उपलब्ध “Admit Card, Centre Material for Main Exam 2025” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने स्कूल की मिली यूजर आईडी (जिसमें आपका एफिलिएशन नंबर शामिल हो) और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा, जिसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें।
  • इसका प्रिंटआउट निकाल लेना न भूलें।

छात्रों और अभिभावकों को सलाह

बोर्ड ने स्कूल प्राधिकारियों, छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे परीक्षा के संबंध में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें। उल्लेखनीय है कि बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त होंगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *