डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में बड़े धमाके की खबर सामने आई है। पंजाब में आतंकियों ने एक और धमाके को अंजाम दिया है। पंजाब में पुलिस स्टेशन (Police Station) पिछले कई महीनों से लगातार निशाना बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इस दौरान कई पुलिस थानों में धमाके भी हुए हैं। आज फिर ऐसी ही घटना घटित होने की खबर मिली है, जानकारी के अनुसार यह धमाका अमृतसर (Amritsar) बाईपास स्थित फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौकी में किया गया है।

इलाके में बड़ा धमाका
जानकारी के अनुसार ऊपर से किसी ने पुलिस स्टेशन के बाहर हैंड ग्रेनेड फेंका, जिससे इलाके में बड़ा धमाका हो गया। यद्यपि विस्फोट के बाद पुलिस दल हमलावरों के पीछे गया, लेकिन वे उन्हें काबू नहीं कर सके।
यह भी बताया गया है कि पुलिस ने थाने को बंद कर ताल लगा दिया है। फिलहाल कोई भी पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।






