US Indian Migrants: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 205 प्रवासियों में से कईयों की अमृतसर में हो सकती है गिरफ्तारी! जाने वजह

Mansi Jaiswal
5 Min Read
US Indian Migrants Deportation

डेली संवाद, अमृतसर/नई दिल्ली/अमेरिका। US Indian Migrants Deportation Explained: अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए 205 अवैध प्रवासियों में से कई लोग अमृतसर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए जा सकते हैं। इन पर भारत में हत्या, फिरौती और अन्य तरह के जघन्य अपराध करने का आरोप है। इनके खिलाफ भारत में एफआईआर दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

आपको बता दें कि अमेरिका (America) के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अवैध प्रवासियों के खिलाफ़ सख्त सामूहिक निर्वासन अभियान के तहत, एक अमेरिकी सैन्य सी-17 विमान 205 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ है। जो अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज पहुंच रहा है।

हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार किया जा सकता है

सूत्रों के अनुसार, आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार किया जा सकता है। भारत में 4 फरवरी की सुबह 3 बज रहे थे, तब अमेरिका के टेक्सास के सैन एंटोनियो से एक मिलिट्री एयरक्राफ्ट उड़ान भर रहा था। इस C-17 विमान में अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 205 भारतीय सवार थे। इन्हें अमृतसर के लिए रवाना किया गया।

अमृतसर प्रशासन से जुड़े सूत्रों के अनुसार अमेरिकी विमान से आने वाले सभी लोगों के दस्तावेजों की अमृतसर एयरपोर्ट पर जांच की जाएगी। इमिग्रेशन आदि के अलावा इन लोगों की पूरी पृष्ठभूमि, विशेषकर आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जाएगी। यदि किसी का आपराधिक रिकॉर्ड है तो उसे हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Donald Trump
Donald Trump

एलियन और अपराधी

इस प्रक्रिया में पूरा दिन लग सकता है। सूत्रों के अनुसार, अमेरिका से निकाले गए इन भारतीयों में कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं, जिन्होंने भारत में कोई अपराध किया हो और अमेरिका चले गए हों।

उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अवैध अप्रवासियों को एलियन और अपराधी कहते आए हैं, जिन्होंने अमेरिका पर हमला किया। इस वजह से ट्रम्प ने अवैध अप्रवासियों को चार्टर्ड फ्लाइट की जगह सैन्य विमान से डिपोर्ट किया। इन लोगों के हाथ में हथकड़ी और बेड़ियां लगीं हुईं थीं। इतना ही नहीं, इस फ्लाइट में 205 लोगों के लिए सिर्फ 1 टॉयलेट है।

18 हजार भारतीय

ICE ने 15 लाख अवैध अप्रवासियों की लिस्ट तैयार की, जिसमें 18 हजार भारतीय भी हैं। ट्रम्प ने कहा, ‘हम बुरे, खूंखार अपराधियों को बाहर निकाल रहे हैं। ये हत्यारे हैं। ये सबसे बुरे हैं, जितने आप सोच नहीं सकते। हम सबसे पहले उन्हें बाहर निकाल रहे हैं।’

प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक, अमेरिका में दुनिया के सबसे ज्यादा अप्रवासी हैं। दुनिया के कुल 20% अप्रवासी अमेरिका में ही रहते हैं। 2022 तक यहां रहने वाले अप्रवासियों की कुल संख्या 1.1 करोड़ थी। प्यू रिसर्च सेंटर की 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में लगभग 7.25 लाख अवैध भारतीय अप्रवासी रहते हैं। यह आंकड़ा अवैध प्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है।

America News
America News

ज्यादातर लोग पंजाब से

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 205 भारतीय अप्रवासियों में ज्यादातर लोग पंजाब से हैं। इस कारण फ्लाइट को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया, ताकि आसानी से उनका वेरिफिकेशन हो सके और इसके बाद सभी अप्रवासियों को घर पहुंचने में कम से कम समय लगे।

अमेरिका 18 हजार अवैध अप्रवासियों को भारत भेजने के लिए 360 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसे कैलकुलेशन से समझिए कि टेक्सास से अमृतसर की दूरी 12,913 किमी है। अमेरिकी सैन्य विमान C-17 16 घंटे में यह दूरी तय करता है। एक फ्लाइट की ऑपरेशनल कॉस्ट 4 करोड़ रुपए है। वहीं, 18 हजार अवैध अप्रवासियों को भारत भेजने के लिए लगभग 90 फ्लाइट्स की जरूरत पड़ेगी। इसकी कुल कीमत 360 करोड़ रुपए आएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब के पानी की चोरी करने के भाजपा के घटिया मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे Punjab News: पंजाब भर में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, पढ़ें Jalandhar News: जालंधर में सेना की वर्दी में दिखे 4 संदिग्ध, मंदिर के पुजारी से मांगा खाना, फोन करते... Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखायों ने मनाया मातृ दिवस Daily Horoscope: आज नए काम की कर सकते हैं शुरूआत, विदेश जाने का भी योग, पढ़ें अपना राशिफल Aaj ka Panchang: भगवान नरसिंह जयंती आज, विधि-विधान से करें पूजा पाठ, मिलेगी खुशहाली India Pakistan Border: पंजाब में आतंकी साजिश नाकाम, बॉर्डर से भारी मात्रा में RDX जब्त Punjab Pakistan Border: पंजाब बॉर्डर के इलाकों में स्थिति सामान्य, घर लौटने लगे लोग, CM भगवंत मान घा... Weather Update: पंजाब के 10 जिलों में अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील India Pakistan War: जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर से सटे इलाकों में अभी भी रेड अलर्ट, अम...