डेली संवाद, फिल्लौर। Punjab News: अमेरिका ने 104 अवैध प्रवासी भारतीयों (India Illegal Immigrants) को जबरन डिपोर्ट कर दिया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर अमृतसर (Amritsar) में एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। इनमें पंजाब (Punjab) के 30, हरियाणा (Haryana) और गुजरात के 33-33 लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
डिपोर्ट होकर वापिस आए 104 भारतीयों में फिल्लौर के गांव लांडारा का रहने वाला दविंदरजीत सिंह भी शामिल है। दविंदरजीत सिंह की मां बलबीर कौर ने बताया कि उनका बेटा 2 महीने पहले विदेश गया था। मां ने बताया कि वह पहले दुबई गया था और इसके बाद वहां से अमेरिका चला गया। दुबई (Dubai) से दविंदर 13 दिन पहले ही अमेरिका गया था पर उसे अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया।

पुलिस को शिकायत दी
मां का कहना है कि दविंदर कल देर रात घर लौटा था और किसी से बात नहीं कर रहा था। आज सुबह बिना किसी को बताए वह 5 बजे कहीं चला गया। इसके बाद उन्होंने थाना फिल्लौर की पुलिस को शिकायत दी है।
मां ने बताया कि दविंदरजीत को प्रशासनिक अधिकारी घर छोड़ कर गए थे। वह सुबह साइकिल लेकर बिना किसी को बताए घर से निकल गया और अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है। उसका परिवार चिंता में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है जबकि उसकी 2 बहनों व 1 भाई की शादी हो गई है। वह अभी खुद अविवाहित था।


