Punjab News: अमेरिका से डिपोर्ट हुआ जालंधर का युवक गायब, मां बोली 2 महीने पहले…

Mansi Jaiswal
2 Min Read
US Indian Migrants Deportation

डेली संवाद, फिल्लौर। Punjab News: अमेरिका ने 104 अवैध प्रवासी भारतीयों (India Illegal Immigrants) को जबरन डिपोर्ट कर दिया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर अमृतसर (Amritsar) में एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। इनमें पंजाब (Punjab) के 30, हरियाणा (Haryana) और गुजरात के 33-33 लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

डिपोर्ट होकर वापिस आए 104 भारतीयों में फिल्लौर के गांव लांडारा का रहने वाला दविंदरजीत सिंह भी शामिल है। दविंदरजीत सिंह की मां बलबीर कौर ने बताया कि उनका बेटा 2 महीने पहले विदेश गया था। मां ने बताया कि वह पहले दुबई गया था और इसके बाद वहां से अमेरिका चला गया। दुबई (Dubai) से दविंदर 13 दिन पहले ही अमेरिका गया था पर उसे अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया।

पुलिस को शिकायत दी

मां का कहना है कि दविंदर कल देर रात घर लौटा था और किसी से बात नहीं कर रहा था। आज सुबह बिना किसी को बताए वह 5 बजे कहीं चला गया। इसके बाद उन्होंने थाना फिल्लौर की पुलिस को शिकायत दी है।

मां ने बताया कि दविंदरजीत को प्रशासनिक अधिकारी घर छोड़ कर गए थे। वह सुबह साइकिल लेकर बिना किसी को बताए घर से निकल गया और अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है। उसका परिवार चिंता में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है जबकि उसकी 2 बहनों व 1 भाई की शादी हो गई है। वह अभी खुद अविवाहित था।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस अजनाला पुलिस स्टेशन हमले के केस में अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को करेगी गिरफ... Power Cut: पंजाब में पावर सप्लाई बंद, बिजली सुबह से शाम तक रहेगी प्रभावित Punjab News: 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा Punjab News: पंजाब पुलिस ने 16वें दिन 424 स्थानों पर छापेमारी; 63 नशा तस्कर गिरफ्तार Punjab News: कैबिनेट मंत्री गोयल ने नए रूटों पर चलने वाली बसों को दिखाई हरी झंडी Punjab News: पंजाब पुलिस ने नशे की तस्करी से जुड़े वित्तीय लेन-देन में सहायता करने वाले हवाला ऑपरेटर... Punjab News: पंजाब पहुंचा विदेश में मृत युवक का शव, परिवार ने सरकार से की जांच मांग Punjab News: पुलिस और जिला प्रशासन ने नशा बेचने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई Punjab News: उद्योग भवन स्टोर से पंजाब सरकार की अहम फाइल चोरी, FIR दर्ज Punjab News: विदेश गए युवक की मौत, घरवालों का बुरा हाल