Home Loan: होम लोन हुआ और सस्ता, जाने किन बैंकों ने सस्ता किया लोन?

Mansi Jaiswal
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Home Loan: पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में कटौती की थी। अब देश के 6 बड़े बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दर घटा दी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

इसमें केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे दिग्गज बैंक शामिल हैं। उन्होंने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.25 फीसदी तक की कटौती की है।

Reserve Bank of India
Reserve Bank of India

RLLR क्या है ?

RLLR यानी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट वह दर होती है, जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं। यह सीधे RBI के रेपो रेट से लिंक्ड होती है। जो ग्राहक RLLR लिंक्ड होम लोन का विकल्प चुनते हैं, उनकी ब्याज दर RBI की रेपो रेट में बदलाव के हिसाब से कम होती है या बढ़ती है।

होम लोन में ज्यादातर ग्राहक फ्लोटिंग रेट की चुनते हैं, जो RLLR से जुड़े होते हैं। RLLR में कटौती के बाद बैंक ग्राहकों को EMI घटाने या फिर लोन की अवधि कम कराने का विकल्प देते हैं।

किन बैंकों ने लोन पर ब्याज दर घटाई?

Which banks made home loans cheaper
Which banks made home loans cheaper

RBI के रेपो रेट घटाने के बाद, देश के 6 प्रमुख बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरें कम कर दी हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से बैंक इसमें शामिल हैं और उनके नए रेट क्या हैं:

केनरा बैंक (KB)

केनरा बैंक ने अपनी RLLR को 9.25 फीसदी से घटाकर 9.00 फीसदी कर दिया है। यह नई दर 12 फरवरी 2025 से लागू होगी। यह कटौती उन खातों पर लागू होगी, जो 12 फरवरी 2025 के बाद खोले गए हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 8.90 फीसदी कर दिया है। यह नई दर 10 फरवरी 2025 से लागू होगी। बैंक के मौजूदा और नए ग्राहकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

Bank
Bank

बैंक ऑफ इंडिया (BOI)

बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी RLLR को 9.35 फीसदी से घटाकर 9.10 फीसदी कर दिया है। यह नई ब्याज दर 7 फरवरी 2025 से लागू हो गई है। इससे नए और पुराने दोनों ग्राहकों की EMI कम होगी।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBOI)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी RLLR को 9.25 फीसदी से घटाकर 9.00 फीसदी कर दिया है। यह नई दर 11 फरवरी 2025 से प्रभावी होगी। इससे नए होम लोन लेने वालों को ब्याज में राहत मिलेगी।

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपनी RLLR में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जिससे यह 9.35 फीसदी से घटकर 9.10 फीसदी हो गई है। यह बदलाव 11 फरवरी 2025 से लागू होगा।

Reserve Bank of India

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

PNB ने भी अपनी RLLR को 9.25 फीसदी से घटाकर 9.00 फीसदी कर दिया है। यह नई दर 10 फरवरी 2025 से प्रभावी होगी। इस फैसले से PNB ग्राहकों को सस्ता होम लोन मिलेगा।

होम लोन ग्राहकों को क्या फायदा होगा?

बैंकों के RLLR में कमी करने से होम लोन लेने वाले ग्राहकों को राहत मिलेगी। इससे नए होम लोन सस्ते होंगे और मौजूदा ग्राहकों की EMI में कमी आ सकती है। ग्राहक चाहें तो EMI कम कराने के बजाय लोन के टेन्योर को कम करा सकते हैं। इससे उन्हें ब्याज चुकाने वाली रकम को कम करने में मदद मिलेगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने 18 DSP को SP के रूप में पदोन्नति मिलने पर दी बधाई Punjab News: बटाला में ग्रेनेड हमले की कोशिश के पीछे पाक-ISI समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल; गिरोह के 6 सद... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत वार्ड नंबर 20, 21, 22 के लोगो से... Jalandhar News: सादगी पूर्ण ढंग से मनाया केबिनेट मंत्री के PA कुलदीप गगन का जन्मदिन Punjab News: आबादी को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने शुरू करेगी योजनाएं Punjab News: मान सरकार बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल न्याय को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस IKGPTU News: पी.टी.यू ने अपने विभिन्न कैम्पस के लिए दाखिला कोर्सेस की सूची जारी की Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री ने गीता कॉलोनी में नए सड़क प्रोजेक्ट का रखा नींव पत्थर Jalandhar News: भाजपा प्रदेश महामंत्री ने प्रणव भाटिया को 12वीं क्लास में प्रथम आने पर दी बधाई