Accident News: पंजाब के हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक में घुसी कार; 4 की मौत

Daily Samvad
3 Min Read
The car's roof was broken after the collision.
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, पंचकूला। Accident News: पंजाब में बड़ा कार हादसा (Accident) होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के पंचकूला (Panchkula) में तेज रफ्तार कार टायर फटने के बाद हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जानकारी के अनुसार इस एक्सीडेंट में कार सवार 4 युवकों की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

हादसा सुबह 5 बजे पिंजौर में चंडीगढ़-शिमला हाईवे (Chandigarh- Shimla Highway) के सोलन-शिमला बाईपास पर हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में रखवाया। मरने वाले 2 युवक पंचकूला, एक हिसार और एक मोहाली का रहने वाला था। इनमें 2 नाबालिग थे।

The accident took place on Solan-Shimla bypass on Sunday morning.
The accident took place on Solan-Shimla bypass on Sunday morning.

शोर सुनकर पहुंचे लोग

पुलिस के मुताबिक, पंचकूला में सुबह परवाणू की तरफ से वरना कार (HR-26EK-0056 ) आई। चंडीगढ़ शिमला हाईवे पर कार का टायर फट गया। इसके बाद कार सड़क किनारे खड़े पंजाब नंबर के ट्रक में जा घुसी। टक्कर लगने के बाद जोरदार आवाज आई। शोर सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई।

एक युवक 10 मीटर दूर जाकर गिरा

ट्रक से टक्कर के बाद 2 युवक कार से बाहर जा गिरे। एक युवक कार की छत टूटने से करीब 10 फीट दूर जाकर गिरा। चौथा युवक कार में ही फंस गया। पुलिस जांच में मृतकों की पहचान पंचकूला निवासी वैभव यादव (16), अध्यान बंसल (17), हिसार निवासी चिराग मलिक और मोहाली निवासी अदीप अंसारी के रूप में हुई।

The bodies of the youths have been kept in the mortuary of Panchkula Civil Hospital.
The bodies of the youths have been kept in the mortuary of Panchkula Civil Hospital.

दूसरी गाड़ी के 3 युवक बचे

थाना के जांच अधिकारी यादविंदर सिंह ने बताया कि 2 गाड़ियों में करीब 7 युवक सवार थे। वरना कार में 4 और पीछे आ रही गाड़ी में 3 युवक थे। वरना कार का बाएं तरफ का टायर फट गया। कार अनियंत्रित होकर पहले हाईवे किनारे पगडंडी से टकराई। इसके बाद वह हाईवे पर ही खड़े ट्रक में जा घुसी। इसके बाद पीछे वाली गाड़ी की भी टक्कर हुई।

वरना सवार चारों युवकों की मौत हो गई, जबकि पीछे वाली गाड़ी में सवार तीनों युवक सुरक्षित हैं। पूरी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है और जिसकी भी लापरवाही व गलती होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



















Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *