Jalandhar News: तेल और गैस संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम सक्षम “संरक्षण क्षमता महोत्सव” आज

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Conservation Efficiency Festival

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज जालंधर (Jalandhar) में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) द्वारा अपने प्रतिष्ठित आउटलेट मैसर्स केसर सर्विस स्टेशन से साइक्लोथॉन का आयोजन करके मनाया गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

साइक्लोथॉन; 150 से अधिक साइकिल चालकों की साइकिल रैली को मुख्य अतिथि श्री दरबारा सिंह रंधावा, अतिरिक्त मुख्य प्रशासक, जालंधर विकास प्राधिकरण ने 23 फरवरी, 2025 को सुबह 07:30 बजे मैसर्स केसर सर्विस स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिन्होंने स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए ईंधन संरक्षण के बारे में नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय की और मैसर्स मून फिलिंग स्टेशन पर समाप्त हुई।

कार्यक्रमों के महत्व के बारे में बताया

इस अवसर पर बोलते हुए, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एचपीसीएल, श्री बनय सिंह ने सक्षम की थीम और 14 से 28 फरवरी 2025 के दौरान पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) के मार्गदर्शन में तेल विपणन कंपनियों द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के महत्व के बारे में बताया।

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को तेल और गैस के संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। श्री रंधावा ने जोर देकर कहा कि हममें से प्रत्येक द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रयास समाज में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, विशेषकर सभी छात्रों से इस संदेश को फैलाने के लिए समाज में ब्रांड एंबेसडर बनने का भी आह्वान किया।

सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया और उसके बाद जलपान कराया गया। इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों और डीलरों ने अच्छी उपस्थिति दर्ज की।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में सेना की वर्दी में दिखे 4 संदिग्ध, मंदिर के पुजारी से मांगा खाना, फोन करते... Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखायों ने मनाया मातृ दिवस Daily Horoscope: आज नए काम की कर सकते हैं शुरूआत, विदेश जाने का भी योग, पढ़ें अपना राशिफल Aaj ka Panchang: भगवान नरसिंह जयंती आज, विधि-विधान से करें पूजा पाठ, मिलेगी खुशहाली India Pakistan Border: पंजाब में आतंकी साजिश नाकाम, बॉर्डर से भारी मात्रा में RDX जब्त Punjab Pakistan Border: पंजाब बॉर्डर के इलाकों में स्थिति सामान्य, घर लौटने लगे लोग, CM भगवंत मान घा... Weather Update: पंजाब के 10 जिलों में अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील India Pakistan War: जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर से सटे इलाकों में अभी भी रेड अलर्ट, अम... Jalandhar News: जालंधर में कोई खतरा नहीं, घर में रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें, पढ़ें डीसी का संदेश India Pakistan War Action: पाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर, पंजाब-राजस्थान और जम्मू कश्मीर में कई धमाके,...