Punjab News: पंजाब में राष्ट्रीय रोग रोकथाम केंद्र स्थापित किया जाएगा

Mansi Jaiswal
4 Min Read
National Centre for Disease Prevention to be set up in Punjab

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से, पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय रोग रोकथाम केंद्र (NCDC), नई दिल्ली के साथ अमृतसर (Amritsar) जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मानवाला में एक प्रांतीय शाखा स्थापित करने के लिए समझौता पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

यह समझौता पत्र सोमवार को पंजाब भवन में पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) की उपस्थिति में प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) कुमार राहुल और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अमरजीत कौर के बीच हस्ताक्षरित किया गया।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

स्वास्थ्य आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाएगी

इस आगामी परियोजना के विवरण साझा करते हुए, डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि यह समझौता मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) की महत्वपूर्ण पहल ‘स्वास्थ्य क्रांति’ के साथ-साथ पंजाब को आवश्यक रोग रोकथाम विशेषज्ञता प्रदान करने में सहायता करेगा, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जा सके।

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि जनसंख्या में हो रही निरंतर वृद्धि के साथ-साथ संचारी एवं संक्रामक रोगों के प्रसार में भी वृद्धि हो रही है, जिससे हमारे सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को उन्नत और मजबूत करना आवश्यक हो गया है। उन्होंने आगे कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य रोग निगरानी प्रणाली को बेहतर बनाना, बीमारियों की जांच क्षमताओं में सुधार करना और डायरिया तथा अन्य संक्रामक रोगों जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।”

इस संयुक्त प्रयास के महत्व पर जोर देते हुए, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से मिली सीख के आधार पर यह पहल पंजाब को भविष्य के स्वास्थ्य संकटों से निपटने के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना राज्य में एकीकृत रोग निगरानी गतिविधियों को मजबूत करेगी और महामारी एवं आपदाओं से निपटने के लिए स्वास्थ्य आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाएगी।

Dr Balbir Singh
Dr Balbir Singh

ये रहे उपस्थित

उन्होंने बताया कि एनसीडीसी पंजाब को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करेगा, जिसमें डायग्नोस्टिक किट, दवाएं, टीके और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के भंडारण और वितरण की व्यवस्था शामिल होगी। इसके अलावा, सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यकौशल को बढ़ाने में भी एनसीडीसी सहायता करेगा।

यह समझौता पंजाब के स्वास्थ्य देखभाल तंत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह राज्य में रोग रोकथाम और सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को और अधिक प्रभावी बनाएगा। यह पहल ‘रंगला पंजाब’ के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. हितिंदर कौर, परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. जसविंदर, उप निदेशक डॉ. रोहिणी, राज्य कार्यक्रम अधिकारी (आईडीएसपी) डॉ. मनमीत कौर चाहल भी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कानूनगो को किया रंगे हाथों काबू Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते इंस्पेक्टर को किया रंगे हाथों गिरफ्तार Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा बागवानी योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण, किसानों की आय बढ़ाने पर दिया ... Punjab News: ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालों से विनम्रता से पेश आने पर पंजाब पुलिस के ट्रैफ़िक प... Haryana News: मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के दिए आदेश Punjab News: सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, कल बंद रहेंगे Bus Stand Jalandhar News: नगर निगम जालंधर भ्रष्टाचार का अड्डा बना, भाजपा पार्षदों ने लगाया बड़ा आरोप Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्पोर्ट्स हब, लोहारां ने इंटर-स्कूल डे-नाइट फुटसल चैंपियनशिप के दूस... St Soldier News: सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट के 100 छात्रों को टॉप फाइव स्टार प्रॉपर्टी में मिला स्था... Dhruv Rathee: यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत, विवाद बढ़ता देख वीडियो डिलीट किया