डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर (Jalandhar) में पुलिस और नशा तस्कर के बीच टकराव हुआ है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर के बस्ती गुजां 120 फुटी रोड पर नशा तस्करों और सिटी पुलिस की स्पेशल सेल की टीम के बीच टकराव हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस तस्करों का पीछा कर रही थी लेकिन तस्कर ने अपनी कार नहीं रोकी।
जिसके बाद पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कुल 8 रौंद गोलियां चलाई गई। कार में कुल चार लोग सवार थे। दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं, दो लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे।


