डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। ये मामला मठारू थाने का है। पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) की शिकायत पर प्रोड्यूसर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस’ (Big Boss) में भी सुपरहिट गाने गाकर आ चुकी सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) के साथ धोखाधड़ी की कोशिश के मामले में म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल (Pinky Dhaliwal) को गिरफ्तार किया है।

कंपनी ने बंधुआ बनाकर रखा
पंजाब महिला अध्यक्ष राज लाली गिल के निर्देश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। राज लाली गिल ने संज्ञान लेते हुए कहा कि पिंकी धालीवाल ने सुनंदा शर्मा के साथ धोखाधड़ी की है। उन्हें कई सालों से उनका बकाया नहीं दिया गया। उन्हें कंपनी से बंधुआ बनाकर रखा गया और धमकाया जाता रहा।
कल (शनिवार) पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई और एक आरोपी को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया है।


