Punjab News: शहर में मेडिकल स्टोरों पर पुलिस का छापा, मचा हड़कंप

Daily Samvad
2 Min Read
Police Raid

डेली संवाद, बरनाला/धनौला। Punjab News: पंजाब में मैडीकल स्टोरों पर पुलिस की दबिश होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब सरकार द्वारा नशाखोरी के खात्मे के लिए चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत धनौला की पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पैक्टर नवप्रीत सिंह के सहयोग से कई मेडिकल स्टोरों (Medical Store) पर छापेमारी (Raid) की।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इस दौरान पुलिस (Police) और ड्रग विभाग की टीम ने स्टोरों की बारीकी से जांच की, लेकिन फिलहाल कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई। इंस्पैक्टर लखवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस बल ने मेडिकल स्टोरों पर जाकर मैडीकल रजिस्ट्रेशन, स्टॉक रजिस्टर और दवाओं के रिकॉर्ड की गहन जांच की।

तलाशी अभियान चलाया गया

जांच के दौरान स्टोर मालिकों ने पुलिस और ड्रग इंस्पैक्टर को पूरा सहयोग दिया। टीम ने मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाओं के अवैध कारोबार को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखने की चेतावनी भी दी।

पूरी तैयारी के साथ किया गया निरीक्षण : डी.एस.पी. कमलजीत सिंह ने कहा कि बरनाला जिले को पूरी तरह नशामुक्त करने के लिए एस.एस.पी. मुहम्मद सरफराज आलम के दिशा-निर्देशों के तहत यह तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि ड्रग इंस्पैक्टर नवप्रीत सिंह और इंस्पैक्टर लखवीर सिंह की सहायता से मैडीकल स्टोरों पर छापा मारा गया।

सख्त कानूनी कार्रवाई की

इंस्पैक्टर लखवीर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान अभी तक कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई, लेकिन पुलिस प्रशासन नशाखोरी के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने नशा तस्करों और नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई मैडीकल स्टोर नशीली दवाओं की अवैध बिक्री में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *