Canada News: कनाडा के नए PM बने मार्क कार्नी, भारत से रिश्ते सुधारेंगे, इमीग्रेशन पालिसी में हो सकता है बड़ा बदलाव

Daily Samvad
4 Min Read
Mark Carney new PM of Canada

डेली संवाद, कनाडा। Canada News: Mark Carney new PM of Canada- कनाडा के नए प्रधानमंत्री (New PM Canada) का चुनाव हो गया है। बैंक ऑफ कनाडा (Bank of Canada) और बैंक ऑफ इंग्लैंड (Bank of England) के पूर्व गवर्नर मार्क कार्नी (Mark Carney) को कनाडा (Canada) का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। वे जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की जगह लेगें। 59 वर्षीय कार्नी को 85.9 प्रतिशत वोट हासिल हुए।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

नॉर्थवेस्ट टेरिटरीज कनाडा (Northwest Territories Canada) में जन्मे मार्क कार्नी (Canada New PM) का बचपन एडमंटन (Edmonton) में बीता। उन्होंने अमेरिका (USA) के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। इसके उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) से मास्टर की डिग्री हासिल की फिर 1995 में अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की।

कनाडा के नए PM बने मार्क कार्नी
कनाडा के नए PM बने मार्क कार्नी

बैंक ऑफ कनाडा का गवर्नर

साल 2008 में उन्हें बैंक ऑफ कनाडा का गवर्नर नियुक्त किया गया। साल 2010 में दुनिया की मशहूर मैगजीन TIME ने उन्हें विश्व के 25 सबसे प्रभावशाली नेताओं में एक बताया। इसके अलावा साल 2012 में यूरोमनी मैगजीन ने उन्हें ‘सेंट्रल बैंक गवर्नर ऑफ द ईयर’ घोषित किया।

हाल ही में उन्हें संयुक्त राष्ट्र के जलवायु कार्रवाई और वित्त पर विशेष दूत जैसे महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं। वो ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट में ट्रांजिशन इन्वेस्टिंग के पद पर भी रह चुके हैं। उन्हें 2012 में ही तत्कालीन प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने वित्त मंत्री बनने का मौका दिया था। लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को नकार दिया था।

Justin Trudeau, Prime Minister of Canada
Justin Trudeau, Canada

ट्रूडो ने विदाई पर क्या कहा?

जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी (Liberal Party) के लीडर का पद छोड़ते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,”मैं लिबरल पार्टी के नेता के रूप में उसी आशा और कड़ी मेहनत के साथ विदा ले रहा हूं, जैसा कि मैंने शुरू में किया था।”

उन्होंने आगे लिखा, ‘इस पार्टी और इस देश के लिए काफी उम्मीदें हैं। उन लाखों कनाडाई लोगों की वजह से जो हर दिन साबित करते हैं कि बेहतर हमेशा संभव है।’ बता दें कि ट्रूडो ने जनवरी में ही पार्टी को देश के नया प्रधानमंत्री चुनने को कह दिया था।

Donald Trump US President
Donald Trump US President

ट्रंप की नीतियों को ज्यादा पंसद नहीं करते

आपको बता दें कि मार्क कार्नी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की नीतियों को ज्यादा पंसद नहीं करते। हालांकि, वह कभी खुल कर इस बारे में भी नहीं कहते हैं। कनाडा पर ट्रंप की बिगड़ी नीयत के बाद अब कार्नी के सामने इकोनॉमी को मजबूत करने और देश के लोगों का भरोसा जीतने की चुनौती होगी।

भारत के साथ सुधर सकते हैं कनाडा के रिश्ते

जस्टिन ट्रूडो ने अपने कार्यकाल के दौरान भारत के साथ संबंधों में खटास लाने के लिए कोई असर नहीं छोड़ी। लेकिन मार्क कार्नी इसे बेहतर बना सकते हैं। कार्नी वहीं शख्स हैं, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि भारत के साथ रिश्ते फिर से मजबूत करने चाहिए।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
USA News: न्यूयॉर्क में बड़ा हादसा, 19 लोग घायल, कईयों की हालत गंभीर Weather Update: पंजाब में 3 दिन का अलर्ट जारी, कई जगहों पर आंधी-पानी और बिजली गिरेगी Daily Horoscope: विदेश जाने की इच्छा हो सकती है पूरी, नए काम की कर सकते हैं शुरूआत, जाने राशिफल Aaj ka Panchang: आज कई तरह के बन रहे हैं शुभ और अशुभ योग, जाने पूरा पंचांग USA Bomb Blast: अमेरिका में आतंकी हमला, ब्लास्ट में अब तक एक की मौत, कई घायल Jalandhar News: नगर निगम जालंधर में लगातार हड़ताल के चलते BJP पार्षदों ने की महत्वपूर्ण बैठक, लिया ब... Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब वासियों से पार्टी स्तर से ऊपर उठकर ‘युद्ध नशों विरुद... Punjab News: केजरीवाल का दावा- ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का देश भर में कोई सानी नहीं, 10,000 नशा तस्कर सल... Punjab News: नशा तस्करों की पीठ थपथपाने वालों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया- अरविंद केजरीवाल Punjab News: भगवंत मान और केजरीवाल ने नशों के खिलाफ लड़ाई में लोगों का सहयोग मांगा, CM ने कहा- राज्य...