डेली संवाद, चंडीगढ़/भिलाई। ED Raid: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रभारी और छत्तीसगढ़ (Chandigarh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। भिलाई स्थित उनके निवास पर ईडी सुबह से छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के घर सहित 14 अन्य जगहों पर केंद्रीय एजेंसी ने रेड मारी है। बताया जा रहा है कि, केंद्रीय एजेंसी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापेमारी की है।

मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में रेड
जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई वित्तीय अनियमिततओं और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में की गई है। आज सुबह से ईडी की कई टीमें भूपेश बघेल के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।


