डेली संवाद, जालंधर। Gas Leak In Jalandhar: इस समय की बड़ी खबर पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में एक बार फिर गैस लीक हो गई है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिल जानकारी के मुताबिक जालंधर में आइस फैक्ट्री से अमोनिया गैस गैस लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि जालंधर के रिहायशी इलाके में ये घटना हुई है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
बिना NOC के चल रही आईस फैक्ट्री
बता दें कि मकसूदा के आनंद नगर में बिना NOC के आईस फैक्ट्री चल रही थी, जहां से आज अमोनिया गैस लीक हुई है। वहीं फैक्ट्री मालिक का कहना है कि कोई गैस लीक नहीं हुई है। लोगों के विरोध के कारण फैक्ट्री बंद कर दी गई थी और काम भी बंद था।
लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक का लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका है, लेकिन उसके बावजूद रिहायशी इलाके में फैक्ट्री चलाई जा रही है। लोगों के मुताबिक फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है।

ऐसे में गैस लीक होने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता। वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और हालातों को काबू करने की कोशिश की जा रही है।






