American Airlines: 172 यात्रियों से भरे विमान में लगी आग, एयरपोर्ट पर मची भगदड़

Daily Samvad
3 Min Read
American Airlines plane Fire

डेली संवाद, वाशिंगटन। American Airlines plane Fire: अमेरिका (America) में बड़ा हादसा होते होते बचा। अमेरिका के डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Denver International Airport) पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines ) के एक विमान में आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। इसमें सवार 172 यात्रियों को जल्दी से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Denver International Airport) के अधिकारियों के अनुसार, आग गेट C38 पर खड़े विमान में लगी और टरमैक के ऊपर घना काला धुआं उठने लगा। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझा दी गई है और किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

फ्लाइट में 172 यात्री थे सवार

इस बीच, संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 1006 को डायवर्ट कर दिया गया और गुरुवार शाम को डेनवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया।

डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (DEN) पर सुरक्षित रूप से उतरने और गेट तक टैक्सी करने के बाद, अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 1006 में इंजन से संबंधित समस्या आई। 172 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्य विमान से उतर गए और उन्हें टर्मिनल पर ले जाया गया।

फॉक्स31 ने अमेरिकन एयरलाइंस के बयान के हवाले से कहा, “हम अपने चालक दल के सदस्यों, डीईएन टीम और प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं को विमान में सवार सभी लोगों और जमीन पर मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित और निर्णायक कार्रवाई के लिए धन्यवाद देते हैं।

विमान को किया गया था डायवर्ट

फ्लाइट ने कोलोराडो स्प्रिंग्स एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जा रही थी, लेकिन उसे डीआईए की ओर मोड़ दिया गया। अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया कि उड़ान के लिए इस्तेमाल किया गया विमान बोइंग 737-800 था।

सीबीएस न्यूज द्वारा पोस्ट की गई एक तस्वीर में विमान के पंख पर खड़े यात्रियों को दिखाया गया है, जबकि विमान के चारों ओर धुआं फैला हुआ है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर समेत पंजाब और हरियाणा के कई ट्रेवल एजेंट पर ED का शिकंजा, डंकी रूट से 50 से 8... Punjab News: पंजाब के उद्योगपतियों के लिए गुड न्यूज, सरकार ने जारी किया अहम नोटिफिकेशन Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में मत्था टेका, होला मोहल्ला की हार्दिक... Viral News: 22 साल की लड़की ने 18 करोड़ में बेची अपनी वर्जिनिटी, ये फिल्म स्टार बना खरीददार Encounter In Punjab: पंजाब में AK-47 दिखा लूट करने वाले बदमाशों का पुलिस ने किया एनकाउंटर Crime News: पंजाब में 4 साल की बच्ची से रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार Punjab News: पंजाब के इस अस्तपाल में ग्लूकोज चढ़ते ही गर्भवती महिलाओं की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप Fire In Building: बड़ा हादसा; बिल्डिंग में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत, कई लोग फंसे Accident News: भयानक सड़क हादसा, 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 की मौत Holiday News: होली के मौके पर बच्चों की लगी मौज, कल 15 मार्च को भी छुट्टी