डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: खाड़ी देशों के साथ अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार को इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में 1 से डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारों का मानना है कि जिस तरह से ग्लोबल इकोनॉमी में टैरिफ वॉर तीखा होता है, ऑयल की डिमांड में कमी आने की संभावना बढ़ रही है। दूसरी ओर भारत के प्रमुख शहरों में शुक्रवार को पेट्रोल और की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में मुंबई को छोड़कर इजाफा देखने को मिला था। गुरुवार को मुंबई में डीजल की कीमत में 2 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
गुरुवार को ब्रेंट वायदा 1.07 डॉलर, या 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 69.88 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। अमेरिकी क्रूड ऑयल यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 1.13 डॉलर, या 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 66.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
बीपीडी की वृद्धि होने की उम्मीद
अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने बताया कि इस वर्ष ग्लोबल ऑयल सप्लाई प्रति दिन लगभग 600,000 बैरल की मांग से अधिक हो सकती है, ग्लोबल डिमांड मांग में अब केवल 1.03 मिलियन बीपीडी की वृद्धि होने की उम्मीद है, जो पिछले महीने के पूर्वानुमान से 70,000 बीपीडी कम है।


