डेली संवाद, हैदराबाद। Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कैब ड्राइवर ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर PUBG गेम खेलता नजर आ रहा है। यह वीडियो हैदराबाद (Hyderabad) का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे देख कर नाराजगी जता रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘Virally’ नामक अकाउंट से शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के महज चार दिनों में ही इसे 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो में ड्राइवर को व्यस्त सड़क पर गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन उसकी नजरें सड़क पर नहीं, मोबाइल स्क्रीन पर टिकी होती हैं। इतना ही नहीं, वह दोनों हाथों से PUBG खेलता नजर आता है। यह वीडियो कैब में पीछे बैठे एक यात्री ने रिकॉर्ड किया।
उसने बताया कि ड्राइवर की ये हरकत बेहद डरावनी थी और उसने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। यात्री ने ड्राइवर को कई बार टोका भी, लेकिन ड्राइवर ने चेतावनी को नजरअंदाज कर गेम खेलना जारी रखा। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है।


