डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक जालंधर के विद्यार्थियों ने पढ़ाई में कमाल करते हुए पीएसबीटीई और आईटी चंडीगढ़ परीक्षा सेमेस्टर 5 में 100% परिणाम हासिल किया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. कृपाल सिंह भुल्लर ने बताया कि विद्यार्थियों ने सेमेस्टर 5 में 70% से अधिक अंक प्राप्त किए और 85% तक पहुंचकर मेरिट में स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अभय सिंह, बलदेव सिंह, दलजीत सिंह, दीपक कुमार, दीपिका, गगनदीप कौर, हरजीत, हीना, जसबीर, कपिलदेव शर्मा, कोमल, मोहित मिन्हास, नंदनी, पल्लवी कुमारी, प्रिया, रिपिका, रोहित, सहनवाज, सतविंदर, सुमन प्रीत कौर, तम्मना, टीना देवी, अमनदीप कौर, चाहत, दलजीत कौर, हरमीत, कासिफ खान, नैनी कुमारी, निखिल तुली, परह्लाद, पूनम, रोहित चुम्बर, स्नेहा, स्वीटी सिंह, तेजवीर सिंह, विशाल यादव, धीरज, अमनप्रीत, मनीष, विनय कुमार, सतीश कुमार, कुँवरपाल सिंह शामिल हैं।
इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने और भविष्य के सेमेस्टर में अपने परिणाम बनाए रखने के लिए सराहना की।


